स्टार प्लस का मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, इन दिनों अपने ट्विस्ट और टर्नस को लेकर लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। फिलहाल शो में दिखाया जा रहा है की जहां गोयनका परिवार अभिमन्यू और आरोही के रिश्ते को लेकर तैयार हो गया है। वहीं इस बात से अक्षरा गहरे सदमे में है। हालांकि अभि की ताई जी यानी महिमा बिरला को अभिमन्यू का यह कदम रास नहीं आ रहा है। क्योंकि महिमा नहीं चाहती की आरोही बिरला परिवार की बहू बने और अस्पताल की कमान संभाले।

अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक और दिलचस्प मोड़ आने वाला है। जहां गोयनका परिवार बिरला हाउस में डिनर के लिए गया है। वहीं महिमा, अक्षरा और अभिमन्यू को करीब लाने के लिए एक नई चाल चलने वाली है। दरअसल डिनर के बीच महिमा, अक्षरा को बिरला हॉस्पिटल जॉइन करने का ऑफर देगी।

वहीं अभिमन्यू नहीं चाहता की अक्षरा बिरला हॉस्पिटल जॉइन करे। इसको लेकर वह अक्षरा को चेतावनी भी देगा। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा की अभिमन्यू की चेतावनी के बाद अक्षरा क्या कदम उठाएगी। क्या अक्षरा बिरला हॉस्पिटल जॉइन करेगी या नहीं? अभिमन्यु और आरोही का ‘गठबंधन’ टूट जाएगा? वहीं महिमा, आरोही और अभिमन्यू का रिश्ता तुड़वाने के लिए अब कौन-सी नई चाल चलेगी? यह देखना काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है।

बता दें की इससे पहले शो में दिखाया गया था कि अभिमन्यु अचानक गोयनका परिवार में आता है और कहता है कि एक नारियल और सवा रुपया देकर इस रिश्ते को कबूल करें। हालांकि जब अभिमन्यू बताता है की वह यह रिश्ता आरोही के लिए लेकर आया है तो सब हैरान रह जाता है।

दअसल अभिमन्यू ने आरोही से शादी करने का फैसला अपनी मां के कहने पर लिया है। अभिमन्यू अपनी मां के चेहरे पर खुशी देखना चाहता है, इसलिए उसने गोयनका फैमिली में जाकर आरोही से शादी करने की इच्छा व्यक्त की। वहीं आरोही, अभि के इस फैसले से बेहद ही खुश है। ऐसे में अभि की शादी अक्षरा से होगी या फिर आरोही से ये तो आगे ही पता चल पाएगा।