Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13 Feb 2020, Episode Preview: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा त्रिशा को इंसाफ दिलाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। नायरा का सारा ध्यान इस ओर है लेकिन कार्तिक अपने भाइयों के बारे में भी सोच रहा है कि लव और कुश का करियर खराब हो जाएगा। नायरा कार्तिक को ये बता रही है कि त्रिशा इन सब में सबसे ज्यादा अफेक्ट हुई है उसका क्या?
लव कुश की मां अपने बच्चों का गलत साथ दे रही है। ऐसे में उसने लव कुश की सच्चाई जानते हुए भी उनके सच पर पर्दा डाला। अब जब नायरा ने गोयंका परिवार के आगे सच रख दिया है, फिर भी कोई मानने को तैयार नहीं कि लव कुश अपराधी हैं। यहां तक की त्रिशा ने भी कुबूल किया है कि उसे इस हालत में पहुंचाने वाले कोई और नहीं बल्कि लवकुश औऱ अभि ही हैं।
नायरा अब पुलिस को बुलाने की बात करेगी तो घरवाले नायरा पर नाराज होने लगेंगे। कार्तिक असमंजस मे पड़ता दिखेगा कि वह अब किसकासाथ दे? ऐसे में लव बचने की कोशिश करेगा और घरवालों के सामने आत्महत्या करने की कोशिश करते हुए इमोशनल ब्लैकमेल करेगा।
इसके बाद चाची बिफर जाएगी। वह नायरा पर हावी होने की कोशिश करेगी। लेकिन नायरा अपने उसूलों की पक्की है वह कहेगी कि वह त्रिशा के गुनहगारों को सलाखो के पीछे धकेलेगी। इस बीच गोंयका परिवार नायरा के खिलाफ खड़ा हो जाएगा।
बता दें शो में नायरा के आश्रम से त्रिशा आई थी। उसी वक्त शो में लव और कुश की भी एंट्री हुई थी। लव और कुश बाहर से पढ़कर वापस गोयंका फैमिली में वापस आए थे। त्रिशा और लवकुश के बीच मिस अंडरस्टैंडिंग थी। धीरे धीरे जो कि आपसी रंजिश में बदल गई। अपने दोस्त के साथ मिलकर लव और कुश नेइस रंजिश का अंत करने का सोचा। जिसमें त्रिशा की हालत खराब हो गई । अब क्या करेगा कार्तिक क्या वह अपनी बीवी का साथ देगा या फिर मुल्जिमों को बचाएगा? शो अब काफी इंट्रस्टिंग हो चुका है।

