Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, TikTok Video: शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक-नायरा (Kartik-Nayra) की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। फैंस इन्हें ‘कायरा’ कहकर भी पुकारते हैं। हाल ही में कार्तिक नायरा का एक क्यूट सा TikTok वीडियो सामने आया है। वीडियो में नायरा कार्तिक से पूछ रही है कि ‘तुमने हमारे रिलेशनशिप के बारे में किसी को बताया या नहीं?’ ऐसे में कार्तिक अपने फोन में काफी बिजी दिखाई देते हैं। अटेंशन न मिलने पर नायरा कार्तिक का फोन मांगती हैं।
इस बीच कार्तिक कहता है- ‘तुम नहीं जानती कि हम साथ में हैं?’ तभी फोन छीनते हुए नायरा कहती है- ‘पासवर्ड बताओ…।’ ऐसे में गुस्से में कार्तिक बोल पड़ता है- ‘दोबारा मत पूछना’… नायरा तभी कार्तिक को आंख दिखाती है- इसके बाद कार्तिक धीमे स्वर में पासवर्ड बताता है- दोबारा मत पूछना। ये फनी वीडियो कायरा फैंस को बहुत संद आ रहा है। देखें ये वीडियो:-
बता दें, स्टार प्लस (Star Plus) और हॉट स्टार (Hot Star) में आने वाला शो ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी के दर्शकों का फेवरेट सीरियल है। शो में इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ आ चुका है। इस शो में कार्तिक और नायरा एक बार फिर एक दूसरे के आमने सामने आ गए हैं। लेकिन शो 5 साल बाद मिले इस जोड़े की प्रेम कहानी आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही ।
एक तरफ कार्तिक और वेदिका की शादी का सीन तो दूसरी तरफ बेटे कायरव को ढूंढ रहे नायरा और कार्तिक भटकते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस के मन में अब सवाल है कि आगे क्या होगा? क्या कार्तिक और नायरा एक हो जाएंगे? या फिर कार्तिक को वेदिका से मजबूरन शादी करनी पड़ेगी।
