‘स्टार प्लस’ पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ के 7 अक्टूबर के एपिसोड में आपने देखा कि आलिया मानव से बोलती है कि वो शादी को लेकर कंफर्टेबल है और ये उसके लिए अच्छा होगा क्योंकि वो इस जेल से एक तरह से छूट जाएगी। मानव बोलता है कि उसे अपने पैरेंट्स से बात करनी होगी। तभी वहां मणि आ जाता है वो आलिया से बोलता है कि लड़के ने उसे अप्रूव कर दिया है तो आलिया ये सुन कर नर्वस हो जाती है। वो आदि को फोन करके बोलती है कि मानव ने उसे अप्रूव कर दिया है लेकिन वो उससे शादी नहीं करना चाहती है। इशिता, आदि से कहती है कि वो आलिया से कहे कि वो बिल्कुल परेशान न हो हम सब उसके साथ हैं और कोई न कोई हल जरूर ढूंढ़ लेंगे। आदि , आलिया से मिलने जाता है। आलिया उसे बोलती है कि वो उसे उस लड़के से शादी के लिए दबाव न डाले वरना वो अपनी जान दे देगी।
रोमी, मिहिका और आदि तीनों इशिता को रमन से माफी मांगने को कहते हैं कि वो तो उनकी नेचर जानती ही हैं। वे कहते हैं कि आलिया को इस घर में लाने के लिए सबसे पहले रमन को मनाना होगा और इसके लिए इशिता को उनसे माफी मांगनी होगी लेकिन इशिता मना कर देती है। इधर ऑफिस में मिहिर, रमन को समझाता है कि वो गलत है और उसे इशिता से माफी मांग लेनी चाहिए। रमन मना कर देता है तो मिहिर बोलता है कि वो अपनी शादी को मुश्किल में डाल रहा है। रमन घर जाते हुए रास्ते में सोचता है कि वो इशिता से माफी मांग लेगा लेकिन फिर वो सोचता है कि वो उससे क्या और कैसे बोलेगा। इधर घर पर इशिता तैयार होकर रेडी रहती है कि रमन आकर उससे माफी मांग लेंगे।
दूसरी तरफ मणि आलिया की शादी के लिए साड़ी और दूसरे सामान लाता है। शगुन उससे बोलती है कि उसे इन सब में ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए। मणि कहता है कि उसे काफी मुश्किल से इतना अच्छा लड़का मिला है, इससे आलिया की शादी हो जाएगी तो वो आदि भूल जाएगी। आलिया उनकी बात सुन लेती है और बोलती है कि वो आदि से प्यार करती है और उसके अलावा वो किसी और से शादी नहीं करेगी। ये सुन कर मणि चुप रहता है और शादी की तैयारियों में व्यस्त हो जाता है।
आलिया, आदि को कॉल कर के मणि के बिहेवियर के बारे में बताती है और बोलती है कि वो अब और नहीं झेल सकती है। आदि उसे समझाता है और मिलने की बात करता है। रमन घर आता है और प्रैक्टिस करता है कि कैसे इशिता से माफी मांगेगा तभी वहां इशिता आ जाती है । रमन उसे देखता ही रह जाता है, क्योंकि वो बहुत ही प्यारी लग रही है। रमन उसे किसी आउटिंग पर ले जाकर सॉरी बोलना चाहता है। तभी इशिता उसे बोल देती है कि वे कहीं बाहर रेस्ट्रॉं में चलें। रमन उससे पूछता है कि उसने क्या कहा। इस पर इशिता बोलती है कि अगर वो व्यस्त हैं तो कोई बात नहीं। रमन उसकी बात मान जाता है और तैयार होने चला जाता है।
Read Also:
ये है मोहब्बतें में आलिया ने आदि के साथ भागने का प्लान बनाया