ये है मोहब्बतें के 6 अक्टूबर के एपिसोड में आपने देखा कि रमन के घर पर आते ही आदि खाना छोड़ कर चला जाता है। इसके बाद रमन भी देर होने का बहाना बना घर से बिना खाना खाए चला जाता है। संतोषी घर से स्कूल के लिए निकल जाती है। रमन के पापा इशिता को कुछ समझाने के लिए साईड में ले जाते हैं। वो उसे समझाते हैं कि अकेले रहने से रिश्ता जल्दी टूट जाता है लेकिन साथ में रह कर रिश्ते को चलाया जाए तो वो टूटता नहीं है। रमन को हमेशा तुमने संभाला है लेकिन आज उसे बिना खाए तुमने कैसे जाने दिया। इशिता बोलती है कि उन्होंने मुझपे और मेरी ममता पर शक किया है जिसका मुझे काफी हर्ट हुआ। इसके बाद रमन के पापा उसे रिश्ते की अहमियत को समझाते हैं और रमन का साथ देने को कहते हैं। इशिता उनसे ये वादा भी करती है।

इधर मिसेज अय्य्रर और संतोषी दोनों स्कूल में जॉब के लिए जाते हैं। मिसेज अय्यर को क्लास 2 सी में इंग्लिश  टीचर की जॉब और संतोषी को क्लास दसवीं की केयर टेकर की जॉब मिलती है। रोमी के फ्रेंड मानव को आलिया के लिए रिश्ता आता है। वो ये बात रोमी को बताता है। इस पर रोमी की वाईफ मिहिका उससे बोलती है कि इस बारे में मणि से बिल्कुल बात मत करना क्योंकि वो उसकी बात नहीं मानेगा। रोमी, शगुन के पास बात करने जाता है। वो उससे आलिया और आदि के रिश्ते के बारे में बताता है। और उनके बारे में सोचने को कहता है। तभी वहां आलिया आ जाती है। रोमी उसे सारी बातें बता देता है। आलिया गुस्सा होती है कि उससे बिना पूछे वो उसकी शादी कैसे तय कर सकते हैं। वो अपने पापा मणि से उसी वक्त बात करने उसके ऑफिस चली जाती है। ऑफिस में आलिया के बहस करने पर मणि उसे थप्पड़ मारता है । वह वहां से चली जाती है। वह घर जाकर आदि को कॉल करने की कोशिश करती है लेकिन बात नहीं हो पाती है। इसके बाद वह मिहिका को फोन लगा कर उसे सारी बातें बताती है।  वह मिहिका को बताती है कि वो आदि के बिना नहीं रह सकती है और वह आदि के साथ भागने का प्लान कर रही है। मिहिका उसे समझाती है कि वो प्रैक्टिकल होकर सोचे। फिर उसे कुछ सलाह देती है।

इधर स्कूल में पिहु की फ्रेंड उसे बोलती है ये बहुत शर्मनाक है कि उसकी फैमिली स्कूल में काम कर रही है। संतोषी उसे समझाती है कि उसने ये सब पिहु के नजदीक रहने के लिए किया है। वह कंप्लेन करती है कि ये सब इशिता के कारण हुआ लेकिन फिर संतोषी बोलती है कि ये सही नहीं है। रोमी , मिहिका को उसके आलिया के साथ प्लान के लिए ड़ांटता है। इशिता उनकी बातें सुन लेती है और पूछती है कि क्या बात है। रोमी इशिता को सारी बातें बताता है। वह उसे बताता है कि मिहिका ने आलिया को कुछ बुरे सलाह दिए हैं। मिसेज अय्यर संतोषी को मनाती है क्योंकि उसे पिहु को लेकर बुरा लगता है। इसी बीच रोमी का फ्रेंड मानव और उसका भाई तरुन आलिया के घर उसे देखने आते हैं।

कल के एपिसोड में दर्शकों को क्या आलिया, आदि और मानव के बीच लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा।

Read Also:

ये है मोहब्बतें में शगुन ने मणि और रमन के बीच की मिसअंडरस्टैंडिंग का फायदा उठाया