टीवी चैनल ‘स्टार प्लस’ के शो ‘ये है मोहब्बतें’ के 24 सितंबर के एपिसोड में आपने देखा कि इशिता को किसी जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाता है। ऐसा इशिता जान बूझ कर करती है क्योंकि उसे आदि से बात करके सच्चाई पता करनी है और ऐसा करने के लिए उसे जेल के अंदर जाना ज्यादा जरुरी है। वास्तव में इशिता, आदि का जुर्म अपने उपर ले लेती है इसी वजह से उसे जेल भेज दिया जाता है। रमन की बहन सिम्मी अपने घर आती है और साथ में उसकी बेटी अनन्या भी साथ आती है। यहां अनन्या के साथ कोई समय नहीं बिताता है और कोई उसके साथ में बैठकर डिनर नहीं करता है इस पर उसे बहुत बुरा लगता है और वह रोने लगती है।

वह अपने पापा से फोन पर बात करके ये झूठ बोलती है कि यहां सभी उसका काफी ख्याल रख रहे हैं और वो यहां सबके साथ काफी खुश है। सिम्मी की मां सिम्मी को अनन्या के साथ समय बिताने को कहती है। सिम्मी अपने भाई के साथ हो रही परेशानियों और आदि के साथ हो रहे मुश्किलों को लेकर काफी परेशान है। इन दोनों की बातें अनन्या सुन लेती है।

 

yeh-hai-mohabbatein-png24

इधर रमन, आलिया से मिलने उसके घर जाता है लेकिन शगुन और मणि उसे आलिया से मिलने नहीं देते हैं। आलिया भी काफी कोशिश करती है उनसे मिलने की पर उसे मिलने नहीं दिया जाता है। इशिता को इंस्पेक्टर तिहाड़ जेल शिफ्ट करने का डिसीजन ले लेता है जिससे आदि को अपनी इशिता मां के लिए काफी बुरा लगता है वह पुलिस स्टेशन में इस बात के लिए स्टाफ से लड़ता भी है कि अभी तक इस केस को ओपन भी नहीं किया गया है फिर कैसे ये हो सकता है,लेकिन इशिता उसे फिर समझाती है। आदि पुलिस इंस्पेक्टर को ये यकीन दिलाता है कि अगर वो इशिता तो छोड़ देंगे तो वो सारी सच्चाई बता देगा।

अब अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि वो क्या था जो अब तक आदि ने अपने मन में छुपाए रखा था और असलियत में इस साजिश के पीछे किसका हाथ था।

Read Also:

ये है मोहब्बतें में रमन और इशिता ने पिहू से मिलने के लिए बदला अपना रूप