Happy Birthday Yash: कन्नड़ सुपरस्टार यश आज 40 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। टीज़र बेहद खतरनाक और इंटेंस है, जिसे देखकर फैंस को पूरी उम्मीद है कि यश न सिर्फ केजीएफ सीरीज़ के रिकॉर्ड तोड़ेंगे, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान भी स्थापित करेंगे।
‘टॉक्सिक’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर गीतू मोहनदास ने किया है। इससे पहले मेकर्स यश का लुक रिलीज़ कर चुके थे, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब यश के 40वें जन्मदिन पर फिल्म का टीज़र सामने आया है, जिसने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है।
कैसा है ‘टॉक्सिक’ का टीज़र?
फिल्म का टीज़र बेहद दमदार और रहस्यमयी है। टीज़र की शुरुआत एक कब्रिस्तान से होती है, जहां लोग किसी के निधन पर शोक मनाते नजर आते हैं। तभी वहां यश की एंट्री होती है और इसके बाद धमाकों का सिलसिला शुरू हो जाता है। यश की एंट्री भले ही आख़िर में होती है, लेकिन वह टीज़र का सबसे ज़बरदस्त और यादगार पल बन जाती है।
कटरीना कैफ-विक्की कौशल के बेटे के नाम विहान का ‘उरी’ फिल्म से है गहरा नाता, जानें
इंटरनेशनल लेवल पर होगी रिलीज़
‘टॉक्सिक’ को इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज़ किया जाएगा। टीज़र पूरी तरह इंग्लिश में है। फिल्म को इंग्लिश और कन्नड़ दोनों भाषाओं में शूट किया गया है और इसे भारत की सभी प्रमुख भाषाओं के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में भी डब किया जाएगा।
हॉलीवुड लेवल की टेक्निकल टीम
फिल्म के एक्शन कोरियोग्राफर जेजे पेरी हैं, जो इससे पहले प्लैनेट ऑफ द एप्स, आयरन मैन और जॉन विक: चैप्टर 2 जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं, फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स की ज़िम्मेदारी बाफ्टा अवॉर्ड जीत चुके वीएफएक्स हाउस DNEG ने संभाली है, जिसने हाल ही में ड्यून: पार्ट 2 के वीएफएक्स पर भी काम किया था।
धुरंधर ने तोड़ा राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड, क्या अब दे पाएगी यश की ‘केजीएफ 2’ को मात?
फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया
टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। लोग यश के लुक, एक्शन और फिल्म के स्केल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस को पूरा भरोसा है कि ‘टॉक्सिक’ बॉक्स ऑफिस पर ‘केजीएफ 2’ का रिकॉर्ड भी बड़ी आसानी से तोड़ सकती है।
