Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review, Rating: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’ के सामने धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ रिलीज हुई है। नवनीत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में बाप बेटों की इस तिकड़ी के अलावा आपको शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा, रेखा और सलमान खान जैसे बड़े सितारे भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा फिल्म में पंजाबी सिंगर और एक्टर Gippy Grewal भी मौजूद हैं। आपको बता दें, थ्री देओल स्टारर फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ से पहले इस फिल्म के दो और पार्ट सामने आ चुके हैं। पहली फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ एक हिट साबित हुई थी। वहीं इसी फिल्म के दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करके नहीं दिखाया था। लेकिन इस बार फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से से काफी उम्मीदें हैं कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ धमाल मचाएगी। जानिए Yamla Pagla Deewana Phir Se देखने के बाद दर्शकों और सेलेब्स ने कैसे रिएक्शन दिए हैं:-
Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review: जानिए दर्शकों को कितना भा रही थ्री देओल स्टारर फिल्म
Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review, Rating and Release: नवनीत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में बाप बेटों की इस तिकड़ी के अलावा आपको शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा, रेखा और सलमान खान जैसे बड़े सितारे भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा फिल्म में पंजाबी सिंगर और एक्टर Gippy Grewal भी मौजूद हैं।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 31-08-2018 at 11:13 IST
Highlights
पब्लिक रिव्यू की बात करें तो फिल्म नॉर्थ रीजन में दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। ऐसे में कई फैन्स ट्विटर पर पोस्ट करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' को लेकर प्रीति जिंटा ने फिल्म देखने से पहले ट्वीट किया है। एक्ट्रेस कहती हैं कि फिल्म के लिए देओल्स को ऑल द बेस्ट। फिल्म जल्द देखने का प्लान बना रही हूं।
All the best to @thedeol @iamsunnydeol @aapkadharam & @kriti_official for the release of #YamlaPagalDeewanaPhirSe ! Looking forward to seeing all the fun & madness soon Ting ! pic.twitter.com/rFC6bJvFBr
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) August 31, 2018
साजिद खान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से धर्मेंद्र, सनी और बॉबी की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' को लेकर एक ट्ववीट पोस्ट किया। पोस्ट में साजिद लिखते हैं- फिल्म की पूरी टीम को गुडलक, यह फिल्म एक धमाकेदार फन राइड होने वाली है।
सलमान खान ने भी धर्मेंद्र की इस फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया। ट्वीट में सलमान खान ने लिखा 'फिर से देखो'‘YPD phir se’ dekho toh #YPD phir se dekho....@aapkadharam @iamsunnydeol @thedeol @kriti_official pic.twitter.com/xvZB8tF06z— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 30, 2018
हाल ही में इस फिल्म के मेकर्स ने 'यमला पगला दीवाना फिर से' का नया गाना रिलीज किया है।
'यमला पगला दीवाना फिर से' देखने के बाद सेलेब्स के रिव्यू सामने आने लगे हैं। इस बीच फिल्म निर्माता अब्बास मस्तान ने अपने ट्विटर के जरिए एक पोस्ट किया है। फिल्म को लेकर लिखे गए इस पोस्ट में अब्बास मस्तान 'यमला पगला दीवाना फिर से' की खूब तारीफें कर रहे हैं।