बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम को प्रवर्तन निदेशालय की ओर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम का कथित रूप से उल्लंघन करने के मामले में समन भेजा गया है। एजेंसी की तरफ से एक्ट्रेस यामी गौतम को अगले हफ्ते FEMA से जुड़ी अनियमितताओं के संबंध में बयान दर्ज कराने और प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यामी गौतम के निजी बैंक खाते में 1.5 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर हुई थी, जिसका खुलासा उनकी ओर से अभी तक नहीं किया गया है।

ऐसे में यामी गौतम को आने वाली सात जुलाई तक प्रवर्तन निदेशालय की इस जांच से जुड़ने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि यह दूसरी बार है जब एक्ट्रेस यामी गौतम को ईडी की ओर से समन जारी किया गया हो। इससे पहले एकट्रेस को बीते साल भी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से तलब किया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक यामी गौतम कोरोना महामारी के कारण बीते साल प्रवर्तन निदेशाल के ऑफिस नहीं जा पाई थीं, ऐसे में उन्हें एजेंसी ने एक बार फिर मामले के संबंध में याद दिलाने की कोशिश की है। यामी गौतम से जुड़े मामले को लेकर सूत्रों का कहना है कि यह जांच विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत की जा रही है।

बता दें कि यामी गौतम ने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने फिल्म ‘विक्की डोनर’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद वह ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘बदलापुर’, ‘सनम रे’ और ‘बाला’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आईं। आखिरी बार एक्ट्रेस ‘गिन्नी वेड्स सन्नी’ फिल्म में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ एक्टर विक्रांत मैसे ने भी मुख्य भूमिका अदा की थी।

यामी गौतम हाल ही में ‘उरी’ के निर्देशक आदित्य धर से अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में आई थीं। दरअसल, एक्ट्रेस बीते महीने आदित्य धर के साथ शादी के बंधन में बंधीं और उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी थी। यामी गौतम की शादी में परिवार व खास दोस्त ही शामिल हुए थे।