फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘जुनूनियत’ में नजर आ चुकीं अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा कि वह मेकअप के बिना अधिक सहज हैं। यह पूछे जाने पर कि कलाकारों के लिए हर समय अच्छा दिखना जरूरी है? यामी ने कहा, “जहां तक मेरा संबंध है, मैं मेकअप के बिना काफी सहज हूं। मुझे लगता है कि यह आपके ऊपर है, कि आप खुश हैं या नहीं।”

यामी (27) ने कहा कि किसी को भी अच्छा दिखने के लिए खुश होना जरूरी है। उन्होंने कहा, “अगर आप मेकअप के साथ या इसके बिना खुश हैं, तो यह आपकी खुशी पर निर्भर करता है।” ‘सनम रे’ की अभिनेत्री जल्द ही संजय गुप्ता की आगामी फिल्म ‘काबिल’ में अंधी लड़की का किरदार निभाते दिखाई देंगी। इसमें उनके साथ अभिनेता ऋतिक रोशन भी होंगे। ऋतिक के पिता राकेश रोशन द्वारा निर्मित ‘काबिल’ अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी। अन्य फिल्म के बारे में यामी ने कहा, “आप इस बारे में जल्द सुनेंगे। अभी मैं ‘काबिल’ कर रही हूं। शूटिंग चल रही है और बिल्कुल हम सबको फिल्म रिलीज का समय पता है।”