WWE Special Super Showdown: WWE के दिग्गज फाइटर गोल्डबर्ग (Goldberg) ने हाल ही में स्मैकडाउन से WWE  यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वाइट (Bray wyatt) को उसके टाइटल मैच के लिए चुनौती दी थी। जिसके बाद ब्रे वाइट उर्फ फिंड ने उनकी चुनौती को एक्सेप्ट कर लिया था। बीते दिनों सउदी अरब में हुई WWE स्पेशल रैसलिंग शो डाउन में दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जोरदार मुकाबला देखने को मिला। दोनों ने खिताब के लिए अपनी जान लगा दी। लेकिन मुकाबले के अंत में गोल्डबर्ग ने बाजी मारते हुए ब्रे वाइट को चित कर दिया और डब्ल्यू डब्ल्यू ई के मेन इवेंट को अपने नाम किया।

फाइट शुरू होने से पहले ही दर्शकों के बीच गोल्डबर्ग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था। ये पहला मौका था जब किसी बड़े इवेंट में ब्रे वाइट का सामना सुपरस्टार गोल्डबर्ग कर रहे थे। लेकिन लगातार 17 फाइट जीतने का रिकार्ड अपने नाम दर्ज करवा चुके रेस्लर गोल्डबर्ग ने एक बार फिर अपने शानदार मूव्स और चालाकी के दम पर ब्रे वाइट को पछाड़ दिया। हालांकि दोनों के बीच शानदार फाइट देखने को मिली लेकिन गोल्डबर्ग की स्पियर्ड(टक्कर) और उनके स्लैम को ब्रे वाइट झेल नहीं पाए और रिंग के अंदर चारों खानें चित्त हो गए।

इससे पहले WWE Special Showdown में द डेड मैन अंडरटेकर ने शानदार वापसी की और अपने स्टाइल में रिंग में जाकर ऐजे स्टाइल को धो डाला। डेड मैन के नाम से WWE के किंग माने-जाने वाले अंडरटेकर ने अपने सिग्नेचर स्टाइल से अचानक से रिंग में एंट्री ली उन्हें देख कर रिंग के अंदर खलबली मच गई।

वहीं द बीस्ट ब्रॉक लेसनर ने अपनी पॉवर का शानदार नज़ारा पेश करते हुए सउदी अरब में हुई WWE स्पेशल शो डाउन में रिकोसेट (Ricochet) को रिंग के अंदर मात्र 90 सेंकेंड्स के अंदर चित कर दिया। इससे पहले 90 सेकेंड चैलेंज को कर्ट एंगल ने मार्क हेनरी को हराकर पूरा किया था।