WWE Hindi, WWE Brock Lesnar Video: ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) कितने खतरनाक हैं इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि WWE रिंग में अंडरटेकर(Undertaker) हो या पब्लिक के पंसदीदा जॉन सीना(John Cena) हर किसी को इस रेसलर ने धूल चटाई हुई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर ब्रॉक की हैवानियत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में ब्रॉक, रे मिस्टीरियो और उनके बेटे डोमिनिक मिस्टीरियो (Dominick Mysterio) की बेरहमी से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
डब्लू डब्लू ई में रे मिस्टीरियो अपने मैच के लिए प्रोमो करने वाले थे। इस दौरान जैसे ही मिस्टीरियो रिंग में पहुंचे तो कुछ ही देर में रिंग मे उनका काल बनकर ब्रॉक आ गए। रिंग में पहुंचते ही ब्राक ने बिना समय गवाए मिस्टीरियो की धुनाई शुरू कर दी। ब्रॉक ने न केवल मिस्टीरियो की धुनाई की, बल्कि उनके बेटे डोमिनिक को भी बेरहमी से कूट डाला। 22 साल के डोमिनिक के पिटने का दृश्य काफी भयावह था। जिस किसी ने भी इस वीडियो को देखा उन सभी ने ब्रॉक के इस कृत्य की कड़ी आलोचना की।
डोमिनिक के पिटने का मंजर इतना भयावह था कि फैन्स के साथ-साथ खुद ब्रॉक के मैनेजर पॉल हेमन भी हैरान रह गए। ब्रॉक को रोकने के लिए फैंस समेत उनके मैनेजर गुहार लगाते रहे लेकिन ब्रॉक ने किसी की एक न सुनी और रिंग में हैवानियत दिखाते हुए डोमिनिक को उठा उठाकर पटका। रिंग में जब ब्रॉक, मिस्टीरियो पर वार कर रहे थे तो इस दृश्य को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो ब्रॉक मिस्टीरियो के साथ खेल रहे हों।
वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि डोमिनिक ब्रॉक से लड़ना नहीं चाहते थे। वो बस अपने पिता रे मिस्टीरियो की पिटाई देखकर हैरान थे। ब्रॉक लेसनर के जाने के बाद रे मिस्टीरियो बेटे की पिटाई से काफी दुखी और रोते हुए नजर आए मिस्टीरियो बार-बार बेटे डोमिनिक से माफी मांग रहे थे। ब्रॉक से पिटकर डोमिनिक को काफी चोट आई है। फिलहाल उन्हें स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया है।

