बॉलीवुड में आज भले ही सलमान खान का डंका बजता हो, लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब उनके पिता सलीम खान हिंदी सिनेमा के टॉप के फिल्म राइटर्स में शुमार थे। सलीम-जावेद की जोड़ी एक वक्त में इतनी हिट हो गई थी कि वो किसी भी फिल्म के लीड एक्टर्स से ज्यादा फीस चार्ज किया करते थे। आज हम आपको बताने जा रहे हैं सलीम खान की जिंदगी से जुडे़ कुछ ऐसे किस्से जिन्हें आप शायद पहले से नहीं जानते होंगे। 23 साल की उम्र में एक्टर की तरह फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सलीम ने 1964 में करीब 5 साल के कोर्टशिप के बाद सुशीला चरक से शादी की थी।

सुशीला चरक एक मराठी लड़की थीं,दोनों का जीवन सही दिशा में चल भी रहा था। सुशीला चरक बाद में सलमा खान बन गई उनके और सलीम खान के चार बच्चे हुए। जिनमें तीन बेटे सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और एक लड़की अलवीरा खान थे। दोनों की जिंदगी में एक बड़ा मोड़ तब आया जब सलीम खान को उस वक्त की जानी-मानी कैबरे डांसर हेलन से प्यार हो गया। हेलन को सलीम खान पहले से जानते थे और दोनों ने ‘तीसरी मंजिल’ और ‘सरहदी लुटेरा’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।

एक लंबे रिलेशशिप के बाद साल 1980 में दोनों ने शादी कर ली। एक इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने कहा था कि ‘पता नहीं कब मुझे उनसे प्यार हो गया, लेकिन एक लंबे वक्त के बाद हमने अपने रिश्ते को एक नया नाम देने का सोचा।’ आज सलीम खान अपनी दोनों पत्नियों और बच्चों के साथ नजर आते हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनकी पहली पत्नी और बच्चों ने हेलन को अपनाने से मना कर दिया था। अपने और जावेद के रिश्ते को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक वक्त मुझपर पहाड़ टूट गया था, सुबह जावेद अलग हुआ और शाम को हेलन की मां की मौत हो गई थी।

लेकिन वक्त के साथ हेलन के अच्छे व्यहवाहर को देखते हुए सलीम के परिवार ने हेलन को अपना लिया। बकौल सलीम खान- ‘दो बार प्यार में पड़ना मेरे लिए एक ब्यूटीफुल एक्सीडेंट था। मैंने इसे सर्वाइव कर लिया। लेकिन सबको मैं इससे दूर रहने की ही सलाह दूंगा।