टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी आप बीती बयां करते हुए लिखा था कि भूषण कुमार से समझौता नहीं करने पर उसे फिल्म से निकाल दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने 16 जनवरी को भूषण कुमार के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन अब कहानी में नया मोड़ आ गया है दरअसल शिकायत करने वाली महिला ने अपना केस वापस ले लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने इस बात को स्वीकार किया है कि उसने भूषण कुमार पर गलत आरोप लगाए थे। महिला का कहना है कि यह सब उसने कृष्ण कुमार और भूषण कुमार से पैसे ऐंठने के कारण झूठा केस बनाया था। महिला ने एक बयान में उत्पीड़न केस वापस लेने की बात कही है। महिला के अनुसार, मेरे द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत थे। मैंने यह सब तनाव के कारण किया था। मेरा उनकी (भूषण कुमार) की छवि खराब करने का मकसद नहीं था। महिला ने आगे कहा, ”भविष्य में मैं इस तरह के आरोप नहीं लगाऊंगी। मैंने कृष्ण कुमार से भी अंबोली पुलिस थाने में दर्ज कराई गई मेरे खिलाफ शिकायत को वापस लेने की अपील की है। प्लीज मेरी शिकायत पर कोई एक्शन न लिया जाए।”
बता दें कि 14 जनवरी को कृष्ण कुमार ने महिला के खिलाफ धमकाने और जबरन पैसे मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। भूषण कुमार पर लगे आरोप से बी-टाउन में काफी खलबली मच गई थी। दिव्या खोसला ने अपने पति का साथ देते हुए एक ट्वीट में लिखा- ”टी-सीरीज आज जिस मुकाम पर है वह मेरे पति की कड़ी मेहनत के कारण है। लोग तो भगवान कृष्ण के खिलाफ खड़े हो गए थे। मीटू कैंपेन का मकसद समाज में फैली गंदगी को दूर करना था, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं।”