आंख मारने के एक इशारे से रातोंरात सोशल मीडिया के जरिए दुनिया भर में मशहूर हो चुकीं साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रकाश प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier)  भले ही अपनी फिल्म के जरिए फैंस को इंप्रेस न कर पाई हों लेकिन अपनी तस्वीरों से जरिए सबको खूब रिझा रही हैं। आए दिन ही प्रिया इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा पोस्ट करती हैं, जिसके जरिए फैंस उन्हें निहारने पर मजबूर हो ही जाते हैं। हाल ही में प्रिया प्रकाश ने स्वीमिंग पूल में फोटोशूट कराया है। तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं, इसका अंदाजा कमेंट्स से लगाया जा सकता है। तस्वीरों पर ज्यादातर यूजर्स प्रिया को अपना क्रश कह रहे हैं। प्रिया ने तस्वीर के कैप्शन में खुद को Water Baby बताया है।

विंक गर्ल पिछले काफी दिनों से इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने ब्लैक अवतार में कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। फिल्म Oru Adaar Love में काम करने के बाद प्रिया को भले ही फिल्मों में काम करने का ऑफर मिले ने मिले लेकिन विज्ञापनों में वह छाई हुई हैं। बीते माह उन्हें बेहतरीन ब्रांड के परफ्यूम के विज्ञापन में काम करने का मौका मिला था।

बता दें यह वही प्रिया प्रकाश हैं जिन्होंने महज 30 सेकेंड के एक वीडियो में अपनी अदा से दुनिया भर को दीवाना बना दिया था। वीडियो में प्रिया आंख मारकर क्लासमेट (को-स्टार) को अपने इश्क के जाल में फंसा लेती हैं। मलयाली फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया अब एक फेमस स्टार बन चुकी हैं। प्रिया के आंख मारने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद हजारों लोगों ने उन्हें कॉपी कर अपने वीडियो भी बनाए थे।