Tamilrockers Leaks Maharshi Full Movie Online: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ‘महर्षि’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि ‘महर्षि’ ऑनलाइन लीक हो सकती है। फिल्म के लीक होने की चर्चा से मेकर्स की टेंशन बढ़ गई है। ट्रेड पंडितों का कहना है कि यदि फिल्म ऑनलाइन लीक हो जाती है, तो मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। वामसी पैदीपली के निर्देशन में बनी फिल्म में महेश बाबू, अल्लारी नरेश, पूजा हेगड़े और जगपति बाबू लीड भूमिका में हैं।
सोशल मीडिया पर महर्षि फिल्म के तमिलरॉकर्स पर लीक होने की चर्चा तेज है। इसके पीछे का कारण है कि पाइरेटेड वेबसाइट इसके पहले भी कई मौकों पर नई रिलीज फिल्मों को अपना शिकार बना चुकी है। तमिलरॉकर्स नई रिलीज फिल्मों का कॉपी राइटेड कंटेंट गैर कानूनी तरीके से लीक करने के लिए कुख्यात है। फिल्मों को लीक करने की लिस्ट में ‘मणिकर्णिका’, ‘उरी’, ‘टोटल धमाल’, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ और ‘सिंबा’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। तमिलरॉकर्स बॉलीवुड के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्मों को लीक करने के लिए भी कुख्यात है। रजनीकांत की ‘काला’, अजीत की ‘विश्वरूप’ और धनुष की ‘मारी-2’ को भी तमिलरॉकर्स लीक कर चुकी है।
महेश बाबू की फिल्म महर्षि को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन मिल रहे हैं। फैन्स का रिस्पॉन्स देखने से पता लगता है कि फिल्म सुपरहिट साबित होने वाली है। महेश बाबू की पिछली रिलीज ‘भारत अने नेनू’ भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी। ‘महर्षि’ को लेकर ऐसा अंदाजा लगाया गया है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए के करीब बताया जाता है। महेश की पिछली फिल्म ‘भारत अने नेनू’ ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।