जून के महीने में दो बड़ी फिल्में सलमान खान की फिल्म BHARAT और शाहिद कपूर की KABIR SINGH सिल्वर स्क्रीन पर दर्शकों के बीच आएंगी। भारत का प्रमोशन पिछले 4 महीने से चल रहा है और कबीर सिंह का उस लेबल पर प्रमोशन भी नहीं हो रहा। दोनों ही फिल्मों का म्यूजिक पार्टनर T-Series ही है। इसके बावजूद अगर सिर्फ यूट्यूब पर रिलीज किए गए गाने और ट्रेलर की तुलना करें तो कबीर सिंह को डिजिटल यूजर तुलनात्मक रूप से ज्यादा पसंद कर रहे हैं। मूवी रिलीज से पहले किसी फिल्म के बारे में आंकलन उसके ट्रेलर और सॉन्ग पर यूजर का रिएक्शन देखकर आसानी से किया जा सकता है।
ट्रेलर: ‘भारत’ को पीछे छोड़ देगी ‘कबीर सिंह’
दोनों फिल्मों के ट्रेलर की तुलना करें तो भारत फिल्म का ट्रेलर 22 अप्रैल को रिलीज हुआ था यानी तकरीबन डेढ़ महीने पहले और अब तक उसे 5 करोड़ से ज्यादा बार लोगों ने देखा है। वहीं कबीर सिंह का ट्रेलर 13 मई को आया यानी सिर्फ 21 दिन और इसे अब तक 4 करोड़ 80 लाख लोग देख चुके हैं। इस फिल्म का 8 अप्रैल को टीजर आया था जिसे भी अब तक 2.5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। भारत फिल्म का टीजर 24 जनवरी को आया था जिसे 4.5 करोड़ लोगों ने देखा। भारत फिल्म 5 जून को रिलीज हो जाएगी जबकि कबीर सिंह 21 जून को रिलीज होगी। तो आप अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि कबीर सिंह आसानी से भारत को पीछे छोड़ देगी।
प्रमोशन: कबीर सिंह के भी 30 वीडियो रिलीज होते तो क्या होता…
टी सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत फिल्म के सभी टीज़र, ट्रेलर, डायलॉग और सॉन्ग मिलाकर 30 से ज्यादा वीडियो अपलोड किए हैं। इन सभी के व्यूज़ को मिला दिया जाए तो कुल 25 से 27 करोड़ होते हैं। वहीं कबीर सिंह के सिर्फ 10 वीडियोज़ ही टी सीरीज ने जारी किए हैं और हर वीडियो को मिलाकर 13 करोड़ के पास होता है। यानी कबीर सिंह के भी अलग—अलग तरह के 30 वीडियो अपलोड किए जाते तो वो भारत के कुल व्यूज़ से आगे निकल जाता। ये तो हुई संभावनाओं पर आधारित अनुमान।
म्यूज़िक: क्रेजी कर रहा अरिजित का रोमांटिक सॉन्ग
अब अगर सिर्फ गानों की तुलना करें तो भारत मूवी का सिर्फ एक स्लो मोशन गाना 71 मिलियन यूजर तक पहुंच पाया, इसके अलावा कोई भी गाना 25 मिलियन व्यूज़ नहीं ला सकता है। जबकि कबीर सिंह का बेखयाली वाला गाना ही 32 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जोकि स्लो मोशन सॉन्ग से एक महीने बाद यूट्यूब पर आया। इसी फिल्म का ‘तुझे कितना चाहने लगे’ वाला सॉन्ग भी सुपरहिट जा रहा है और इसे भी अब तक 23 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। भारत फिल्म की बात करें तो इसका ‘चासनी’ और ‘ज़िन्दा’ सॉन्ग लोगों ने पसंद किया। लेकिन दोनों को ही 24 मिलियन के आसपास ही व्यूज़ मिले हैं। यानी लोगों को अरिजित सिंह का लव रोमांस गीत ज्यादा पसंद आ रहा है। मूवी रिलीज होने में अभी 17 दिन है।
नोट: दोनों फिल्मों की तुलना के पीछे किसी भी फिल्म को खराब या अच्छा सिद्ध करना उद्देश्य नहीं है। बल्कि ये बताने की कोशिश है कि डिजिटल यूजर को क्या पसंद आ रहा है। बाकी फिल्म के बारे में निर्णय तो दर्शक ही मूवी देखने के बाद करेंगे।