बिग बॉस 14 भले ही टीवी जगत का विवादित शो हो लेकिन इसकी लोकप्रियता और चर्चे सबसे ज़्यादा होते हैं। कलर्स टीवी के इस विवादित शो के होस्ट सलमान खान ने रविवार को यह घोषणा की थी कि सोमवार के एपिसोड में घर से दो लोगों को बेघर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो रेड जॉन के कंटेस्टेंट्स को घर निकाला जाएगा।
आपको बता दें कि जो कंटेस्टेंट्स एविक्शन लिए नॉमिनेट हुए हैं उनके नाम हैं – जैस्मीन भसीन, रुबीना दिलैक, कविता कौशिक और निशांत मलकानी। इंडियन एक्सप्रेस ने 31 अक्टूबर को एक पोल करवाया था जिसमें लोगों से यह कहा गया था कि वो उस कंटेस्टेंट को वोट करें जिसे वो समझते हैं कि वो बिग बॉस से बाहर होगा।
इस पोल से जो नतीजा सामने आया है उससे यह पता चलता है कि बिग बॉस से निशांत मलकानी और कविता कौशिक बाहर हो जाएंगे। निशांत को सबसे ज़्यादा लोगों ने वोट किया जिसमें उन्हें 46.1 प्रतिशत वोट मिले वहीं दूसरे नंबर पर कविता कौशिक रहीं जिन्हें 34.5 प्रतिशत वोट मिले। रुबीना दिलैक और जैस्मीन भसीन को क्रमशः 11.4 प्रतिशत और 8 प्रतिशत वोट मिले।
Who do you think will get evicted from #BiggBoss14 this week?
— Indian Express Entertainment (@ieEntertainment) October 31, 2020
बिग बॉस से इन कंटेस्टेंट्स का एविक्शन दर्शकों के वोट और ग्रीन जोन के कंटेस्टेंट्स के वोट के आधार पर किया जाएगा। अभी ग्रीन जोन में जो कंटेस्टेंट्स हैं उनके नाम हैं – निक्की तंबोली, जान कुमार सानू, एजाज़ खान, पवित्रा पुनिया, शार्दूल पंडित, अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य, नैना सिंह। ये सभी कंटेस्टेंट्स दो रेड जोन कंटेस्टेंट्स के खिलाफ वोट करेंगे और कारण भी बताएंगे कि वो कंटेस्टेंट शो का हिस्सा क्यों नहीं रहना चाहिए।
शो में निशांत मलकानी अब तक कुछ ज़्यादा प्रभाव नहीं दिखा पाए हैं। सलमान खान लगातार उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने और शो में एक्टिव बने रहने की बात कहते आए हैं। निशांत मलकानी ने शो में अपना स्ट्रेंथ शोकेस किया है लेकिन उन्हें और दूसरे कंटेस्टेंट्स की तरह अटेंशन नहीं मिल पाया है।
वहीं दूसरी ओर ‘एफआईआर’ फेम कविता कौशिक ने कुछ दिनों पहले ही घर में एंट्री ली और आते ही कैप्टेन भी बन गईं। लेकिन अपने एग्रेसिव बर्ताव के कारण उन्हें घर के अंदर और सोशल मीडिया पर भी आलोचना झेलनी पड़ी। एजाज खान के साथ उनका उलझना उन पर भारी पड़ रहा है और अब वो शो से निकाली जा सकती हैं।