पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के पॉवर स्टार कहे जाते हैं। उनके गानों और फिल्मों के लाखों फैंस हैं। लेकिन वे एक ऐसे कलाकार के रूप में गिने जाते हैं जिनके साथ काफी विवाद भी जुड़े हैं। हाल के दिनों में उनकी को-एक्ट्रेस रहीं अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ भी विवाद सामने आया था और एक्ट्रेस ने पवन सिंह पर कई आरोप लगाए थे। बात पुलिस में शिकायत तक पहुंची थी। हालांकि अक्षरा सिंह के लागए आरोपों पर पवन सिंह ने मीडिया के सामने कभी भी सफाई नहीं दी। इन्हीं सब बातों को लेकर भोजपुरी सिनेमा के प्रोड्यूसर और कलाकार निशांत उज्ज्वल से बातचीत में पवन सिंह ने जवाब दिया है।
निशांत उज्जवल ने पवन सिंह से पूछा कि रानी चटर्जी के साथ आपका विवाद रहा लेकिन अब आप दोनों ने साथ में काम किया। अक्षरा सिंह के साथ भी आपका विवाद रहा। तो क्या अक्षरा सिंह के साथ आपकी जोड़ी दोबारा देखने को मिलेगी? इस सवाल के जवाब में पवन सिंह ने रानी चटर्जी का नाम लेते हुए कहा कि जिंदगी में गलतफहमी किसी को हो जाती है। वो एक गलतफहमी थी जो अब दूर हो गई।
पवन सिंह ने रानी चटर्जी संग विवाद को लेकर आगे कहा कि एक समय ऐसा था जब हमने सोच लिया था कि जीवन में उनके साथ कभी काम नहीं करूंगा। ना वो मेरे सामने आएंगी ना मैं उनके सामने जाऊंगा। लेकिन गलतफहमी दूर हुई और लगा कि पवन सिंह सही है। अब हम बात भी करते हैं और साथ में काम भी किए। वहीं अक्षरा सिंह को लेकर पवन सिंह ने कहा कि इस नाम के आगे मैं बस इतना ही बोल सकता हूं कि नो कमेंट। एक और बात बोलूंगा कि भगवान भला करे।
विवादों पर मीडिया के सामने अपना पक्ष नहीं रखने को लेकर पवन सिंह ने कहा कि मैं खुद को आइने में खड़ा होकर देखता हूं। मैं गलत होता तो अपने सही होने के प्रचार करता लेकिन मैं चुप रहना पसंद करता हूं। एक समय था जब मैं काफी इससे टूट गया था। मेरे दोस्त दीपक से कह दिया था कि मैं सिंगिंग और एक्टिंग लाइन छोड़ रहा हूं। उन्होंने मुझे हिम्मत दिया और समझाया कि आप ऑडियंस के लिए जीते हैं। आदमी कभी ना कभी टूटता है लेकिन दर्शकोंं के प्यार से मैं सबसे उबर जाता हूं।
बता दें हाल ही में खेसारी लाल के एक गाने को लेकर भी काफी विवाद बढ़ गया था। खेसारी लाल ने ‘भतार भटियारा रहता जाके आरा’ नाम से एक गाना रिलीज किया जिसके बाद पवन सिंह के फैंस काफी नाराज हो गए। उन्होंने खेसारी लाल पर हमला बोलते हुए कहा कि ये गाना उन्होंने पवन सिंह को टारगेट करते हुए गाया है। इसके बाद दोनों के फैंस आपस में सोशल मीडिया पर उलझ गए।