छपाक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने फिल्म छपाक के कारण तो सुर्खियों में हैं ही, लेकिन उससे भी बड़ा कारण यह है कि फिल्म रिलीज होने से कुछ दिन पहले ही वह जेएनयू गई थीं, जहां प्रोटेस्ट चल रहा था। प्रोटेस्ट के बीच दीपिका के जेएनयू जानें के कारण वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहीं। इसी बीच छपाक को बायकॉट करने की बात भी कही गई। हालांकि दीपिका ने इस बात पर अब तक चुप्पी साधी हुई है। लेकिन फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने इस बात पर अपना बयान दिया। मेघना गुलजार ने पीटीआई-भाषा को फोन पर दिए इंटरव्यू में कहा कि जेएनयू प्रोटेस्ट के दौरान दीपिका का वहां जाकर छात्रों को समर्थन करना उनका निजी फैसला था।

मेघना ने बताया कि दीपिका अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बिल्कुल अलग रखती हैं। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया कि इस बात को फिल्म के प्रोमोशन से बिल्कुल अलग रखें और अपना नजरियां बदलें। फिल्म के बारे में बात करते हुए मेघना ने बताया कि यह फिल्म एक एसिड अटैक लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है, तो जनता से अनुरोध है कि इस फिल्म को बनाने के पीछे का कारण देखें। दीपिका के जेएनयू जानें से इस को बिल्कुल भी ना जोड़ें।

दीपिका पादुकोण छपाक फिल्म की मुख्य एक्ट्रेस हैं। उनके साथ विक्रांत मेसी भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म रिलीज हो चुकी है और धीरे-धीरे लोगों के बीच अपनी जगह भी बना रही है। 10 जनवरी को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि दीपिका के जेएनयू दौरे के बाद यह फिल्म एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गई है और लोगों ने जमकर इसकी आलोचना भी की है। लेकिन वहीं कई लोगों ने इसका समर्थन भी किया।

फिल्म की बात करें तो, छपाक के साथ तानाजी भी रिलीज हुई थी। जनता छपाक से ज्यादा तानाजी को पसंद कर रहे हैं। इसके पीछे का एक बड़ा कारण दीपिका का जेएनयू दौरा भी माना जा रहा है। मेघना गुलजार ने कहा कि लोगों से विनती है कि लोगों फिल्म को अलग-अलग नजरिएं देखें। मेघना ने यह भी कहा कि मुझे भरोसा है कि दर्शक इस फिल्म को भी उतना ही पसंद करेंगे जितना तानाजी को कर रहे हैं।

(और Entertainment News पढ़ें)