बॉलीवुड के तीन दिग्गज खान सलमान खान, शाहरूख खान और आमिर खान को एक साथ देखने की इच्छा किसको नहीं है। एक ख़बर के मुताबिक लोगों का यह सपना पूरा होने जा रहा है।

यह तीनों खान अब बहुत ही जल्द एक साथ नजर आने वाले हैं।

ज्यादा खुश भी मत हो जाइए, क्योंकि यह तीनों खान फिल्मों में नहीं बल्कि एक टीवी शो में साथ नज़र आएंगे।

Salman Khan, Aamir Khan Shahrukh khan Together
सलमान खान, शाहरूख खान और आमिर खान को एक साथ देखने की इच्छा जल्द होने जा रही पूरी (एक्सप्रेस फोटो)

 

जी हां सलमान, शाहरूख और आमिर खान छोटे पर्दे का मशहूर शो ‘आप की अदालत’ में एक साथ धमाल मचाते नज़र आएंगे। इस शो को रजत शर्मा होस्ट करते हैं।

Arpita Wedding Salman Khan Shahrukh Khan

बहन अर्पिता खान की शादी में साथ नज़र आए थे सलमान खान और शाहरूख खान

 

अगर इस ख़बर में सच्चाई है तो वाकई तीनों खान का यूं साथ नज़र आना अपने आप में इतिहास रचने जैसा होगा।

दर्शकों को 7/12 का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा।