बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान ने चुलबुली सोनाक्षी सिन्हा को रूला दिया। नहीं समझे आप, बात यह हुई कि सलमान खान की बहन अर्पिता खान की रिसेप्शन पार्टी में सलमान ने गुस्से में सोनाक्षी से बहस की और इसके बाद सोनाक्षी वहीं पर रोने लगीं।

सूत्रों की मानें तो सोनाक्षी ने सलमान से बात करनी शुरू की और इसके बाद सलमान को गुस्सा आ गया। सलमान तेज आवाज में बोलने लगे और सोनाक्षी ने रोना शुरू कर दिया।

Salman Khan Sonakshi Sinha Arpita wedding
सलमान खान की बहन अर्पिता खान की रिसेप्शन पार्टी में सलमान ने गुस्से में सोनाक्षी से बहस की और इसके बाद सोनाक्षी वहीं पर रोने लगीं

 

जहां एक ओर सोनाक्षी के आंसू रूक नहीं रहे थे तो वहीं दूसरी ओर सलमान का गुस्सा भी शांत नहीं हो रहा था।

ख़बर तो यह भी आ रही है कि जब सलमान और सोनाक्षी के बीच यह सब हुआ, तब पार्टी में काफी तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा था इसलिए वहां मौजूद काफी मेहमानों को इस घटना के बारे में पता ही नहीं चला।

हम तो यही चाहंगे कि सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के बीच का यह मतभेद दूर हो जाए और दोनों एक साथ फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाते नज़र आए।