बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से रिश्ता तोड़ने के बाद नेहा ने उन्हें सोशल मीडिया से भी अनफॉलो कर दिया है। नेहा और हिमांश के ब्रेकअप की खबरें उस वक्त सामने आई थीं जब दोनों ने ही एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था। इतना ही नहीं नेहा ने हिमांश कोहली के संग शेयर की गईं सभी तस्वीरों को भी इंस्टा हैंडल से हटा लिया है। खास बात यह है कि हिमांश से अलग होने के बाद कुछ दिन पहले नेहा कक्कड़ ने उन्हें पहचानने से भी इंकार कर दिया था।

दरअसल, नेहा ने ब्रेकअप के बाद अपना हाल-ए-दिल बयां करते हुए इंस्टा पर कुछ स्टोरीज शेयर की थीं। नेहा लिखा था- मुझे पता है कि मैं एक स्टार हूं, मुझे इस तरह का नहीं लिखना चाहिए। लेकिन मैं भी एक इंसान हूं। आज कुछ ज्यादा ही टूट गई हूं, इसलिए अपनी भावनाओं को रोक नहीं पा रही हूं। पता है हम सेलिब्रेटीज के दो चेहरे होते हैं। एक पर्सनल और दूसरा प्रोफेशनल। व्यक्तिगत जिंदगी चाहे कितनी ही खराब चल रही हो लेकिन काम के दौरान आपको हमारे चेहरे पर मुस्कान ही दिखेगी।

नेहा ने आगे लिखा था, ”मुझे पता है कि अब सभी लोग इस बारे में बात करेंगे, लोग मुझे जज भी करेंगे। कुछ लोग ऐसा भी कहेंगे जो मैंने कभी नहीं किया लेकिन कोई नहीं मुझे आदत हो गई है ये सब सहने की।” हिमांश के संग ब्रेकअप की खबरों के बाद एक मीडिया हाउस ने नेहा से बात करने की कोशिश की तो नेहा ने हिमांश को पहचानने से ही इंकार कर दिया था। नेहा ने कहा था, ”कौन हिमांश, मैं इस तरह के किसी भी इंसान को नहीं जानती हूं।” इसके अलावा नेहा ने अकेला छोड़ने की बात कही थी।

बता दें कि टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 10 के सेट पर नेहा और हिमांश ने एक-दूसरे को डेट करने की बात कबूल की थी। हिमांश ने इंस्टाग्राम पर नेहा के संग एक तस्वीर शेयर कर लिखा था- ‘यह पल मुझे हमेशा याद रहेगा नेहा कक्कड़।’ वहीं नेहा ने भी शादी के सवाल पर शो के दौरान कहा था कि जब कभी शादी की बात आएगी तो मेरे दिमाग में हिमांश का नाम भी आएगा।

शिल्पा शेट्टी ने घर पर ही पकाया 10 किलो का टर्की, फैमिली के साथ खूब किया एंजॉय