इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 11 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यजुवेंद्र एक्ट्रेस तनिष्का कपूर को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यजुवेंद्र ने तनिष्का के साथ शादी की खबरों को गलत बताया। हालांकि, यजुवेंद्र की सगाई और शादी की खबरों की जानकारी जब उनके पिता को हुई तो यजुवेंद्र ने घरवालों को इस तरह की खबरों को इग्नोर करने की सलाह दी।
ताजा इंटरव्यू में यजुवेंद्र ने तनिष्का से शादी के सवाल पर कहा, ”मैं पूरी तरह से क्रिकेट के साथ इंगेज हूं। इस समय क्रिकेट ही मेरा इकलौता प्यार है। यह खबर केवल अफवाह है। मैं और तनिष्का केवल बहुत अच्छे दोस्त हैं और मैं अभी शादी नहीं करने जा रहा हूं। मैं केवल 27 साल का हूं। मेरा फोकस इस समय केवल आईपीएल पर है और उसके बाद इंग्लैंड सीरीज पर फोकस करना है। बाद में अपकमिंग वर्ल्ड कप पर भी ध्यान देना है। मेरे पास और किसी चीज के लिए समय नहीं है।”
जब यजुवेंद्र से सवाल किया गया कि शादी की खबरों पर परिवार का कैसा रिएक्शन रहा तो सवाल का जवाब देते हुए क्रिकेटर ने कहा, ”जब मैंने सुना कि इस तरह की बातें लिखी जा रही हैं तो मैंने अपने पिता से बात की। मैंने उनसे कहा कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। मैंने इन सब को इग्नोर करने की बात कही है। मुझे हंसी आती है कि लोगों के पास कितना समय है दूसरे की लाइफ में इंटरफेयर करने के लिए। मैं इन सब बातों से दूर हूं।” बता दें कि यजुवेंद्र और तनिष्का को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे को खास तरह का रिएक्शन भी देते रहे हैं, जिसके बाद कहा जाने लगा कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।