भाभी जी घर पर हैं के ‘विभूति नारायण’ की दिलफेक शरारतें फैंस को खूब भाती हैं। एक्टर आसिफ शेख किसी भी किरदार में बड़े आराम से ढल जाते हैं। टीवी के अलावा कई फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर आसिफ शेख बताते हैं कि एक वक्त ऐसा था जब वह जॉबलेस थे। उनके पास काम नहीं था। तब एक बार सलमान खान ने उनकी मदद की थी। आसिफ शेख बताते हैं कि सलमान खान उनके बहुत ही अच्छे दोस्त हैं।
भाभी जी के लीड एक्टर आसिफ शेख ने टीओआई को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी और सलमान की दोस्ती काफी पुरानी है। वह सलमान को तब से जानते हैं जब रेखा जी संग उनकी फिल्म आई थी बीवी हो तो ऐसी। आसिफ शेख ने कहा था– ‘सलमान मेरे बहुत अच्छे और पुराने दोस्त हैं। सलमान की पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी आई थी। और मेरी फिल्म यारा दिलदारा रिलीज हुई थी। तब से हम लोग दोस्त हैं।’
आसिफ ने आगे बताया-‘सलमान मेरे फैमिली फ्रेंड जैसे हैं। सलीम अंकल भी मुझे बहुत प्यार करते हैं। सलमान भी मेरी बहुत रिस्पेक्ट करते हैं और मुझे प्यार करते हैं। कई बार ऐसा हुआ जब हम महीनों तक नहीं मिले, पर जब भी मिले हम जिंदगी के एक जैसे मोड़ पर होते थे। मैं सलमान को बहुत सराहता हूं।’
उन्होंने आगे बताया- ‘उन्होंने मुझे कई फिल्म्स में काम भी दिलाया। मैं उस वक्त बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा था। मेरी जिंदगी का वो फेस था जहां मेरे पास काम नहीं था। फिर सलमान ने मेरी मदद की। सलमान और मेरे बीच की दोस्ती बहुत शानदार है।’
बता दें, आसिफ शेख हमेशा से ही एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना चाहते थे। हालांकि, उनके पिता को यह बिल्कुल भी मंजूर नहीं था। पिता के विरोध के बावजूद भी आसिफ ने एक्टिंग से नाता जोड़ा था। आसिफ शेख ने अपने करियर की शुरुआत भारत के पहले टीवी सीरियल ‘हम लोग’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। शुरुआत में आसिफ शेख को खूब काम मिला।
हालांकि,बाद में ऐसा भी वक्त आया जब उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा। तब आसिफ को अपनी सोने की चेन तक बेचनी पड़ गई थी। इस दौरान आसिफ ने दूरदर्शन के लिए न्यूज रीडर का ऑडिशन भी दिया लेकिन वह रिजेक्ट हो गए।
