हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान को 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की अदालत ने दोषी करार दिया। कोर्ट ने सलमान खान को पांच साल की जेल के साथ 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इस दौरान काला हिरण शिकार मामले से जुड़े सलमान खान के कई इंटरव्यू के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनसे काला हिरण शिकार के घटनाक्रम के बारे में सवाल किया जा रहा है। यू-ट्यूब पर मौजूद इस वीडियो में सलमान खान कहते हैं, ”उस दिन मेरी कार के सामने हिरण का झुंड आ गया था। मैं अपनी कार से बाहर आया। मैंने हिरण के एक बच्चे को पानी भी पिलाया और उसने बिस्कुट भी खाया। इसके बाद वह वहां से चला गया। बस पूरा घटनाक्रम यही था।” सलमान ने यह इंटरव्यू साल 2009 में दिया था। सलमान खान के इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं।
साल 1998 में हुए काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान के साथ एक्टर सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे भी सह-आरोपी थे, हालांकि जोधपुर कोर्ट ने इन सभी कलाकारों को बरी कर दिया है। राजस्थान के जोधपुर कोर्ट के सीजेएम देव कुमार खत्री ने इस मामले पर फैसला सुनाया है। सलमान खान को सीधा जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाया जाएगा। मीडिया चैनलों का दावा है कि सलमान खान को आज की रात जेल में ही गुजारनी पड़ेगी।
बता दें कि सलमान खान इन दिनों रेमो डिसूजा की फिल्म ‘रेस-3’ की शूटिंग कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्ममेकर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके पहले जोधपुर कोर्ट में गैंगस्टर लॉरेंस ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद फिल्ममेकर्स को ‘रेस-3’ की शूटिंग को बंद करना पड़ा था। रेमो डिसूजा की फिल्म ‘रेस-3’ में सलमान खान के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह और जैकलीन फर्नाडींस नजर आने वाली हैं। फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। फिल्म 15 जून को रिलीज होगी।
