बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की अदालत ने साल 1998 के काला हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा सुनाई है। इस मामले से जुड़े सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उपलब्ध एक वीडियो में सलमान खान काला हिरण केस के मामले पर बात करते हुए कह रहे हैं कि कोई दबंग जज ही उन्हें इस केस के मुक्ति दिला सकता है।

साल 2012 में दिए एक इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सलमान खान वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं, ”लोग हमेशा इस केस पर बात करते रहते हैं, मुझे लगता है कि कोई दबंग जज ही केस में एक मिनट में फैसला सुना देगा कि हो गया जाओ, लेकिन लोग जज पर भी सवाल खड़े करेंगे कि ऐसे कैसे जाने दिया, क्या उसने पैसा खाया है?” सलमान कहते हैं, ”कोई दबंग जज ही इस केस से मुक्ति दिला सकता है कि उसने कुछ नहीं किया, उसे जाने दो और उसे इस तरह के किसी भी कमेंट्स से कोई फर्क भी नहीं पड़ेगा।”

बता दें कि काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान के सह-आरोपियों में अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे के नाम भी शामिल थे, जिन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान के वकील ने उनकी जमानत की अर्जी सत्र अदालत में दी है, जिस पर आज सुबह 10.30 बजे से सुनवाई होगी। हालांकि, सलमान खान को जमानत मिलने तक जेल में ही रहना पड़ेगा। सलमान खान को इसी साल जनवरी में गैंगस्टर लॉरेंस ने जान से मारने की धमकी दी थी। गैंगस्टर की धमकी के बाद सलमान खान की फिल्म ‘रेस-3’ की शूटिंग को भी मेकर्स ने रोक दिया था। हालांकि, बाद में सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। लॉरेंस भी इसी जेल में सजा काट रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Ranveer Singh, Alia Bhatt, Nawazuddin Siddiqui, Prabhas, Vineeth Kumar Singh, Randeep Hooda, Rajkummar Rao, Bollywood Actors, Bollywood Actors work, Bollywood Actors hard work, Bollywood Actors hard role, Bollywood Actors pics, Bollywood Actors photos, characters of bollywood, bollywood actress, hardwork for films, photo gallery

https://www.jansatta.com/entertainment/