कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप स्टार्स हैं और दोनों की ही दोस्ती की बॉलीवुड में चर्चा होती रहती है। एक दौर में कैटरीना और आलिया अक्सर अपने जिम सेशन्स की तस्वीरों और वीडियोज़ को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती थी। हालांकि रणबीर के साथ रिलेशनशिप में जाने के बाद माना जाने लगा था कि कैटरीना और आलिया की दोस्ती में परेशानियां आईं है लेकिन एक वीडियो ने साफ किया कि दोनों अब भी अच्छी दोस्त हैं।  गौरतलब है कि आलिया फिलहाल रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं वही रणबीर, कैटरीना के एक्स पार्टनर रह चुके हैं।

हाल ही में ये दोनों एक्ट्रेसेस स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 2018 में नज़र आईं थी। इस वीडियो में कैटरीना और आलिया आपस में बातें करती हुई देखी जा सकती हैं। इस स्टेज पर आलिया और कैटरीना की बातचीत के दौरान सलमान खान और श्रद्धा कपूर भी मौजूद थे। कैटरीना, आलिया की बातचीत के दौरान सलमान भी बात करते हुए देखे गए। कैटरीना और सलमान खुद एक रिलेशनशिप में रह चुके हैं और रिपोर्ट के अनुसार सलमान, रणबीर और कैटरीना के रिलेशनशिप से खुश नहीं थे। इवेंट के दौरान सलमान ने कैटरीना, आलिया, विकी कौशल, जैकलीन फर्नांडीज़ और आयुष्मान खुराना जैसे सितारों को स्टेज पर भी बुलाया था।

जहां आलिया ने फिल्म राजी के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता वहीं कैटरीना को बेस्ट रियल स्टार का अवार्ड मिला। इससे पहले भी कैटरीना ने आलिया के साथ अपने रिश्तों पर बात की थी। उन्होंने कॉफी विद करण पर कहा था – ‘आलिया के साथ मेरी इक्वेशन काफी अच्छी है। हर किसी को देखना होता है कि उनके लिए क्या बेहतर है और कैसे वे अपनी लाइफ की परिस्थितियों को हैंडल करना चाहते हैं। मेरी आलिया के साथ अलग बॉन्डिंग है वही रणबीर के साथ अलग इक्वेशन है। ये हर इंसान के साथ अलग-अलग होता है। कैटरीना ने कहा था कि हम वो दोस्त नहीं हैं जो फोन पर रोज़ बात करें लेकिन आलिया जैसी हैं मुझे काफी पसंद हैं। उनके साथ एक कंफर्ट फैक्टर है। मै आलिया के साथ अपनी दोस्ती को लेकर काफी सहज हूं।’