हाल ही में ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एक्ट्रेस पलक तिवारी ने खुलासा किया कि सलमान खान की फिल्मों के सेट पर महिलाओं के कपड़े पहनने को लेकर एक सख्त नियम हैं। कोई भी गहरे गले वाला ड्रेस नहीं पहन सकता है। इस बीच सलमान खान को लेकर एक और खबर वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने कैटरीना कैफ से ड्रेस बदलने को कहा था क्योंकि वो कपड़े छोटे थे।
पलक का ये इंटरव्यू खूब वायरल हुआ इस बीच सलमान खान का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो आप की अदालत में उस विवाद पर बात करते दिख रहे हैं जिसमें उन्होंने कैटरीना को कपड़े बदलने को कहा था।
सलमान खान पर आरोप लगे थे कि कैटरीना छोटी ड्रेस पहनकर आईं जिसपर सलमान खान काफी ज्यादा भड़क गए थे, और गुस्से में उन्हें ड्रेस चेंज करके आने को कहा था। खबर तो यहां तक आई थी कि सलमान ने कैटरीना को थप्पड़ भी जड़ा था और वो रोने लगी थीं। मगर इस बारे में जब सलमान से पूछा गया तो उन्होंने ‘आप की अदालत’ में सफाई देते हुए कहा, “कैटरीना कैफ की ड्रेस काफी छोटी थी, फिटिंग भी उचित नहीं थी।” सलमान ने बताया कि यह घटना तब हुई जब वे एक था टाइगर का गाना ‘माशाअल्लाह’ की शूटिंग कर रहे थे, सलमान ने कहा कि यह सामान्य था क्योंकि वह और कैटरीना सेट पर एक-दूसरे के पहनावे के बारे में अपनी राय शेयर करते थे।
सलमान खान ने कहा, “वो बहुत खूबसूरत से शालीनता से कपड़े कैरी करती हैं। और वैसे भी टाइगर के अंदर वो लास्ट गाना था, माशाअल्लाह, उसमें जरूरत भी नहीं थी ऐसा कुछ पहनने की। बहुत लड़कियां थीं जिन्होंने मुश्किल से कुछ पहना था।”
सलमान खान ने 4 साल बाद ‘किसी का भाई किसी की जान’ से लीड रोल में वापसी की है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक्शन, रोमांस और पारिवारिक ड्रामा का तड़का है। सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही पलक तिवारी ने खुलासा किया कि सलमान खान के सेट पर महिलाओं के कपड़े पहनने के कुछ नियम है। एक्ट्रेस पलक ने कहा कि सलमान खान ‘परंपरावादी’ हैं और चाहते हैं कि सेट पर महिलाएं ‘अच्छी तरह से कवर रहें।’
किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और पलक तिवारी जैसे सितारे भी हैं।