करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण 6’ लोगों को खूब पसंद आ रहा है। शो में शामिल होने वाले सितारे भी अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प राज खोलते हैं। करण के चैट शो में अभिनेता सैफ अली खान बेटी सारा अली खान के साथ पहुंचे। इस दौरान सैफ अली ने अपने बेडरुम सीक्रेट्स साझा किए। सैफ की सेक्स लाइफ की बातों को सुनकर सारा अली खान ने अपने कान बंद कर लिए। चैनल ने शो का प्रोमो वीडियो साझा किया है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। करण जौहर के शो का यह एपिसोड 18 नवंबर को प्रसारित किया जाएगा।
प्रोमो वीडियो में सैफ बेडरुम सीक्रेट के अलावा सारा अली खान के बॉयफ्रेंड और शादी को लेकर भी बात करते हुए नजर आ रहे हैं। करण जौहर ने करीना कपूर खान के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका जिम लुक काफी पॉपुलर है। करण की बात का जवाब देते हुए सैफ ने कहा, ”और मैं बेडरुम में डिपार्चर से पहले उनका क्लोजअप लुक देखता हूं।” अपने पिता के बेडरुम सीक्रेट को सुनकर सारा अली खान शर्माने वाले एक्सप्रेशन्स देती हैं और कानों में हाथ रख लेती हैं।
इसके अलावा जब करण जौहर ने सैफ अली खान से सवाल किया कि सारा के बायफ्रेंड के बारे में वह क्या पूछेंगे? सैफ ने जवाब में कहा, ”राजनीतिक विचार, ड्रग्स और कैश है तो लेकर जाओ।” सारा ने पापा सैफ की बात पर कहा, ”मैं रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हूं जबकि कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हूं।” जिस पर सैफ ने कहा कि यदि पैसा है तो लेकर जाओ। सारा ने कहा कि यह गलत है।
करियर की बात करें तो सैफ अली खान को आखिरी बार फिल्म ‘बाजार’ में देखा गया था। फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर सकी थी। सारा अली खान की अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत हैं। फिल्म 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा सारा रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ में नजर आएंगी। फिल्म में रणवीर सिंह भी लीड भूमिका में हैं।