भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन का नाम आज सफल एक्टर्स में शुमार है। रवि को सफलता यूं ही हाथ नहीं लग गई थी, इसके पीछे भी एक कहानी है। सोशल मीडिया पर रवि किशन का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह एक टीवी शो के शूटिंग सेट पर पिता को देखकर भावुक हो जाते हैं। इतना ही नहीं, शो में रवि अपने स्ट्रगल की कहानी को रोकर बयां करते हैं। वीडियो को अब तक 1 लाख 44 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

भोजपुरी डांस शो ‘नाच नचईया धूम मचईया’ के होस्ट रवि किशन एकदम अलग अंदाज में इस शो को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में शो के जज और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य रवि किशन से कहते हैं कि तुम्हारी हवा टाइट करनी पड़ेगी। तभी स्क्रीन पर रवि किशन के सफर को दिखाया जाता है, जिसे देखकर वह इमोशनल हो जाते हैं। तभी शो में एंट्री होती है रवि किशन के पिता की। रवि पिता को देखकर भावुक हो जाते हैं और सभी का धन्यवाद करते हैं।

रवि रोते हुए कहते हैं, ”आज मैं जो भी हूं उसकी वजह पिता जी ही हैं। बचपन में पिता जी मुझे बेल्ट से मारा करते थे, लेकिन आज मुझे प्रसाद मिल गया। हमारा कोई गुरु नहीं है, मैं एक गरीब ब्राह्मण का लड़का हूं, मैंने अपने जीवन में बहुत दुख देखे, लेकिन घर पर मैंने कभी नहीं बताया। मेरे पिता जी मेरी शक्ति हैं।” इस दौरान रवि के पिता कहते हैं, ”मैंने अपने बच्चों की परवरिश एक माली की तरह की है, ताकि मेरे बच्चे बिगड़ने न पाएं।” इस पर रवि किशन कहते हैं, ”मेरे पिताजी को बचपन में लगता था कि मैं गुंडा न बन जाऊं, इसलिए वह बहुत सख्ती करते थे।” रवि अपने पिता से सवाल करते हैं, ”आप बचपन में बेल्ट से क्यों मारते थे? रवि के पिता कहते हैं, ताकि तुम बिगड़ न जाओ और पढ़ाई मन लगाकर करो।”