बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों बायफ्रेंड हिमांश कोहली से रिश्ते तोड़ने के बाद चर्चा में हैं। ब्रेकअप के बाद नेहा ने हिमांश को सोशल मीडिया से भी अनफॉलो कर दिया है। यहां तक कि इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं अपनी और हिमांश की तस्वीरों को भी हटा लिया है। अपने हाल-ए-दिल की दास्तां को नेहा कक्कड़ ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरीज शेयर कर साझा किया था। वहीं इन सबके बीच में नेहा कक्कड़ का एक पुराना वीडियो यू-ट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। जिसमें नेहा कक्कड़ रणबीर कपूर को अपने दिल की बात बताते हुए नजर आ रही हैं तो वहीं एक्टर भी नेहा की बात सुनकर उन्हें गोद में उठा लेते हैं।

दरअसल, रणबीर कपूर अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए कैटरीना कैफ के संग सिंगिंग रिएलिटी शो लिटिल चैंप्स का हिस्सा बने थे। इस शो में नेहा कक्कड़ जज की भूमिका अदा कर रही थीं। वीडियो में देख सकते हैं कि नेहा रणबीर से कहती हुई नजर आ रही हैं, ”मैं आपको सच में पसंद करती हूं। मैं उन लड़कियों में से एक हूं, जो सामने से नहीं बोल सकती हूं। मैं शायद यह बात कभी बोलती भी नहीं, लेकिन आज यहां पर एक बेवफा है, जिसने यह सच्चाई बोलने पर मजबूर कर दिया है। क्या आप मेरे साथ डांस करेंगे।”

नेहा की बात सुनने के बाद रणबीर घुंटों के बल बैठकर उन्हें गुलाब का फूल देते हैं। ‘तुमसे न जाने क्यों’ गाने पर नेहा कक्कड़ को गोद में उठाकर रणबीर कपूर डांस करते हैं। रणबीर और नेहा की डांस परफॉर्मेंस को वहां पर मौजूद सभी लोग खूब एन्जॉय करते हैं।

बता दें कि हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ ने अपने रिश्ते को सिंगिंग शो इंडियन आइडल के मंच पर ही साझा किया था। इंडियन आइडल 10 की विनर ट्राफी सिंगर सलमान अली ने जीती थी। शो में जज की भूमिका नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और अनु मलिक थे, हालांकि मीटू कैंपेन के तहत लगे आरोपों के बाद अनु मलिक की जगह जावेद अली ने ली थी।

happy new year, happy new year 2019, new year, new year 2019, happy new year wishes, happy new year india, happy new year 2019 india, happy new year wishes, happy new year greetings, new year 2019, new year celebration
Happy New Year 2019: रोमांटिक से लेकर फैमिली फोटो शेयर कर, इन सेलेब्स ने फैन्स को खास अंदाज में दी बधाई