भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का करिश्मा एक जमाने में सबके सिर चढ़ कर बोलता था। उनकी फिल्में लगातार हिट हो रही थीं और उनके चाहने वाले उनकी झलक देखने को बेताब रहते थे। लेकिन एक समय ऐसा आया जब उनकी फिल्में हिट होनी बंद हो गईं। लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के बावजूद उन्होंने अपने किरदारों के साथ कोई नया प्रयोग नहीं किया और उनका सितारा डूबता चला गया। उसी दौरान अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने लगे थे और देखते ही देखते वो बॉलीवुड के महानायक बन गए।
लेकिन कई लोग कहते हैं कि अगर राजेश खन्ना इंडस्ट्री में जमे रहते तो अमिताभ बच्चन सुपरस्टार नहीं बन पाते। यही सवाल जब लेहरन रेट्रो नामक मीडिया प्लेटफॉर्म ने एक इंटरव्यू के दौरान राजेश खन्ना से पूछा तो उन्होंने कहा था कि सब किस्मत की बात होती है। उनसे पूछा गया था, ‘लोग कहते हैं कि राजेश खन्ना अगर जमे रहते तो अमिताभ बच्चन सुपरस्टार नहीं होते।’
इस सवाल पर राजेश खन्ना ने जवाब दिया था, ‘खैर! जो जिसकी किस्मत है, जो जिसका काम है, ये तो ऊपर वाले की मर्जी होती है। किस्मत है आपकी। उन्होंने आनंद में मेरे साथ काम किया था और अब इस मुकाम पर हैं, मैं उन्हें बहुत मुबारकबाद देना चाहूंगा। मुझे बहुत खुशी है कि वो इतने कामयाब हैं।’
जब उनसे पूछा गया कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म आनंद में आपके साथ काम किया या आपसे काम सीखा तो उनका जवाब था, ‘काम किसी से कोई सीखता नहीं है, काम तो किया जाता है। काम न छोटा होता है न बड़ा होता है, काम तो अच्छा और बुरा होता है।’
राजेश खन्ना जहां अपने स्टारडम को नहीं संभाल पाए वहीं अमिताभ बच्चन आजतक फिल्मों में सक्रिय हैं। उनके फिल्मी करियर के पतन पर उनके साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री वहीदा रहमान ने कहा था कि राजेश खन्ना अपना स्टारडम संभाल नहीं पाए थे।
उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा था, ‘दरअसल वो अपना स्टारडम संभाल नहीं पाए। जैसे- जैसे इंसान की उम्र बढ़ती है, उसे अपने आपको बदलते रहना चाहिए। उसी हिसाब से अगर वो फिल्मों का चुनाव करते तो शायद उनकी कामयाबी और लंबी चलती। वो ऐसा नहीं कर पाए और अपनी कामयाबी के दिनों में ही खोए रहे।’