भारत के पहले सुपरस्‍टार माने जाने वाली राजेश खन्‍ना की आज (18 जुलाई, 2012) पुण्‍यतिथि है। चार साल पहले फिल्‍मी दुनिया का ‘आनंद’ हम सबको अलविदा कह गया। राजेश खन्‍ना की जिंदगी के कई किस्‍से बड़े मशहूर हैं। चाहे लड़कियों के बीच उनकी फैन-फॉलोइंग के चर्चें हों या ड्रेसिंग सेंस, खन्‍ना ने कभी खुद को प्रिडिक्टिबल नहीं बनने दिया। उनकी शादी से जुड़ा एक ऐसा किस्‍सा है, जिसे बेहद कम लोग जानते हैं।

एक कार्यक्रम के दौरान राजेश खन्‍ना-डिंपल कपाड़‍िया। (Source: EXPRESS ARCHIVE)

दरअसल, राजेशन खन्‍ना बांद्रा की कार्टर रोड पर रहते थे। जबकि उनकी होने वाली बीवी डिंपल कपाड़ि‍या जूहू में रहा करती थीं। 27 मार्च 1973 को राजेश खन्‍ना की बारात बड़े धूमधाम से निकली। लेकिन उनके दिमाग में कुछ और ही था। डिंपल कपाड़‍िया के घर का रास्‍ता बिलकुल सीधा था, लेकिन राजेश खन्‍ना ने तय रूट को किनारे करते हुए अपनी बारात को मोड़ दिया।

फिल्‍म ‘बावर्ची’ के एक सीन में अभिनय करते राजेश खन्‍ना व अन्‍य कलाकार। (Source: EXPRESS ARCHIVE)

बारात JVPD की 7वीं सड़क की तरफ बढ़ चली। तब जाकर लोगों को अंदाजा हुआ कि राजेश खन्‍ना ने ऐसा जानबूझकर किया है। दरअसल उस सड़क पर अंजू महेन्‍द्रू का घर था। अंजू सात सालों तक राजेश खन्‍ना की गर्लफ्रेंड रही थीं। गाजे-बाजे के साथ बढ़ चली बारात ने अंजू का घर पार किया और कपाड़‍िया के घर की ओर बढ़ चली। यह पूरा मामला Ingrid Albuquerque ने रिपोर्ट किया था।

राजकुमार, राजकपूर, मनोज कुमार जैसे सितारों के साथ राजेश खन्‍ना। (Source: EXPRESS ARCHIVE)

रिपोर्ट में लिखा गया, ‘ऐसा नामुमकिन लगता है कि अंजू को राजेश की शादी के जश्‍न का पता नहीं चला होगा। राजेश खन्‍ना अपनी पूर्व प्रेमिका को जलाना चाहते थे।’ मौके पर मौजूद एक वरिष्‍ठ प्रोड्यूसर के अनुसार, ”सब यही बात कर रहे थे कि काका को क्‍या हो गया है। यह उनकी जिंदगी का सबसे खुशी का दिन है, फिर वह ऐसी नकरात्‍मक चीज क्‍यों कर रहे हैं, लेकिन काका चीजों को अपने अंदाज में किया करते थे। वे बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकते थे।”