बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शम्मी कपूर ने अपनी फिल्मों से सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। उनकी एक्टिंग और अंदाज ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। फिल्मों से इतर शम्मी कपूर ने ‘पान पराग’ के एक विज्ञापन में भी काम किया था। विज्ञापन इतना मशहूर हो गया था कि जब शम्मी कपूर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो लोगों ने ‘पान पराग’ चिल्लाना शुरू कर दिया था। लेकिन यह बात उनके बड़े भाई राज कपूर को पसंद नहीं आई थी।
इतना ही नहीं, राज कपूर ने एयरपोर्ट पर ही छोटे भाई शम्मी कपूर को जमकर डांट भी लगाई थी। राज कपूर से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद शम्मी कपूर ने अपने यू-ट्यूब चैनल ‘शम्मी कपूर अनप्लग्ड’ पर किया था। उनकी डांट के बारे में जिक्र करते हुए शम्मी कपूर ने कहा कि वह कुछ हद तक सही भी थे।
शम्मी कपूर ने इस किस्से को साझा करते हुए बताया, “हम हॉन्गकॉन्ग से वापसी कर रहे थे और हमारे साथ पूरा परिवार भी मौजूद था। एयरपोर्ट पर हमें देखने के लिए काफी भीड़ भी लगी हुई थी। वहीं जैसे ही मैं एयरपोर्ट पर पहुंचा, मैं भीड़ के बीच से गुजर ही रहा था कि लोगों ने ‘पान पराग’ चिल्लाना शुरू कर दिया।”
शम्मी कपूर ने इस बारे में आगे कहा, “लोग बोलने लगे कि वो देखो ‘पान पराग’ यहां से जा रहे हैं। लोगों ने पान पराग से जुड़ा जिंगल गाना भी शुरू कर दिया। मुझे लगा कि लगता है सबने ही इस विज्ञापन को देख लिया है। लेकिन एक व्यक्ति ऐसा था, जिसने विज्ञापन नहीं देखा था और वह व्यक्ति राज कपूर थे।”
शम्मी कपूर ने इस बारे में आगे बताया, “राज कपूर ने यह सब देखकर मुझे साइड में बुलाया और कहा कि क्या आपको अपने आप पर शर्म नहीं आती? मुझे समझ नहीं आया कि क्या कहूं? मैं सोचने लगा कि मैंने किया क्या है? उन्होंने कहा कि सिनेमा में आपका योगदान कहां गया? आपकी फिल्म ‘जंगली, दिल दे के देखो’ कहां गईं? आपका पेशा कहां गया?”
शम्मी कपूर ने राज कपूर की डांट का जिक्र करते हुए आगे कहा, “लोग अब आपको ‘पान पराग’ के लिए जान रहे हैं। वह काफी हद तक सही भी थे, लेकिन मैं उन्हें यह कैसे बताता कि मेरा उद्देश्य केवल अशोक कुमार के साथ काम करने का था। पान पराग के जरिए ही मुझे यह मौका मिला।” बता दें कि कुछ इसी प्रकार राज कपूर ने अपने बेटे ऋषि कपूर को भी भरी महफिल में थप्पड़ मार दिया था। दरअसल, उन्होंने बेटे को सिगरेट पीता देख लिया था, जिससे वह काफी गुस्सा हो गए थे।