बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शम्मी कपूर ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी है कि आज भी उनकी फिल्में और उनका अंदाज लोगों के दिलों-दिमाग में बसा हुआ है। भले ही शम्मी कपूर ने कुछ समय बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी, लेकिन वह अपने यू-ट्यूब चैनल के जरिए लोगों से जुड़े हुए थे, साथ ही उनके साथ मजेदार किस्से भी साझा करते थे। अपने एक वीडियो में शम्मी कपूर ने बताया था कि राज कपूर उन्हें बेवकूफ बनाकर खुद फिल्में देखने चले गए थे और वह बाहर बैठकर उनका इंतजार ही करते रह गए थे।
शम्मी कपूर ने राज कपूर से जुड़ा किस्सा साझा करते हुए बताया था, “यह कोलकाता से जुड़ी बातें हैं। एक दिन मेरे बड़े भाई राज कपूर ने कहा कि वह हमें फिल्म दिखाने ले जाएंगे। ऐसे में मेरी मां ने उन्हें पैसे दिए, जिसमें से चार आना उनकी टिकट के लिए थे और चार आना मेरी टिकट के लिए थे।”
राज कपूर ने शम्मी कपूर से जुड़ी बातें बताते हुए आगे कहा, “बाकी पैसे ट्राम के किराए के लिए और हमारे चिप्स के लिए थे। ऐसे में हम सिनेमाहॉल गए और हमने वहां देखा कि थिएटर के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है। राज कपूर ने हमें एक तरफ बेंच पर बैठाया और चारों तरफ नजर घुमाकर कहा, “बहुत बड़ी लाइन है, टिकट नहीं मिल रही है शायद।”
शम्मी कपूर ने किस्से को साझा करते हुए आगे कहा, “उन्होंने कहा कि मैं टिकट के लिए लाइन में लग रहा हूं और हमें इंतजार करने के लिए कहा। हम वहां बेंच पर बैठकर उनका इंतजार कर रहे थे और करीब डेढ़ घंटे बाद वह वापस आए और हमसे कहते कि टिकट नहीं मिला, हमें चलना चाहिए।”
शम्मी कपूर ने राज कपूर के बारे में आगे कहा, “पता है उन्होंने क्या किया था? वहां चार आने की टिकट नहीं थी तो उन्होंने 12 आने की टिकट ली और पूरी फिल्म देखकर वापस आए। वहीं दूसरी ओर हम उनके बाहर आने का इंतजार ही कर रहे थे। तो राज कपूर कुछ इस तरह के होशियार थे।” बता दें कि अपने एक वीडियो में शम्मी कपूर ने बताया था कि वह राज कपूर के साथ एक फिल्म देखने गए थे। लेकिन उस मूवी को देखने के बाद वह इतना ज्यादा डर गए थे कि उन्हें 11 दिनों तक लगातार नींद नहीं आई थी।