राजकुमार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय के लिए तो मशहूर थे ही, अपने मुंहफट स्वभाव के लिए भी जाने जाते थे। उनके इस स्वभाव के कारण कई दिग्गज कलाकारों से उनकी नहीं बनती थी। यहां तक कि वो बड़े निर्देशकों को भी मुंह पर जवाब दे देते थे। रामायण के निर्देशक रामानंद सागर की भी राजकुमार ने एक बार बेइज्जती कर दी थी। हुआ ये था कि रामानंद सागर उनके पास अपनी एक फिल्म के लिए गए थे। रामानंद सागर ने राजकुमार को उनके घर पर बैठकर फिल्म की कहानी सुनाई। कहानी सुनकर राजकुमार ने कुछ ऐसा किया जिससे रामानंद सागर को बहुत बुरा लगा।

राजकुमार ने कहानी सुनी और अपने पालतू कुत्ते को आवाज लगाकर उससे पूछा कि वो फिल्म में काम करेगा क्या? जब कुत्ता कुछ नहीं बोला तो राजकुमार ने रामानंद सागर से कहा, ‘देखो ये रोल तो मेरा कुत्ता भी नहीं करना चाहेगा।’ इसके बाद रामानंद बेहद नाराज़ हुए और वहां से उठकर चले गए। रामानंद इस घटना के बाद से राजकुमार से खफा ही रहे और दोनों ने साथ में कभी काम नहीं किया। रामानंद फिल्म आंखें के लिए राजकुमार के पास गए थे। बाद में इस फिल्म में धर्मेंद्र ने काम किया था।

राजकुमार ने दिग्गज अभिनेता राज कपूर के साथ भी फिल्म करने से इंकार कर दिया था। वो नहीं चाहते थे कि किसी ऐसे फिल्म में वो काम करें जिसमें उन्हें लीड रोल न मिले। जब राज कपूर ने उन्हें फिल्म मेरा नाम जोकर में एक रोल ऑफर किया तो राजकुमार ने साफ इंकार कर दिया। फिल्म में लीड रोल में राज कपूर थे और राजकुमार को कतई बर्दाश्त नहीं था कि वो साइड रोल करें।

 

उनके इस एटीट्यूड से राज कपूर बेहद खफा हुए थे। एक्टर प्रेम में शादी में जब दोनों दिग्गज मिले तो उनके बीच की तल्खी सामने आई थी। पार्टी के दौरान राज कपूर ने ज्यादा पी ली और राजकुमार के पास जाकर बोले कि तुम हत्यारे हो। उनकी बात के जवाब में राजकुमार ने उन्हें पुरानी बात याद दिलाते हुए कहा कि बेशक मैं हत्यारा हूं लेकिन मैं तुम्हारे पास काम मांगने नहीं गया, तुम आए थे मेरे पास।

 

आपको बता दें कि राजकुमार फिल्मों में आने से पहले पुलिस में थे लेकिन एक मर्डर केस में नाम आने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ फिल्मों का रुख कर लिया था।