जाह्नवी कपूर और सारा अली खान बॉलीवुड की पॉपुलर और स्टाइलिश स्टार डॉटर्स में से एक हैं। यही कारण है कि जाह्नवी और सारा जहां भी जाती हैं, पूरी लाइमलाइट बटोरी लेती हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें फोटोग्राफर्स जाह्नवी कपूर को सारा कहकर बुला रहे हैं। सारा बुलाए जाने पर ‘धड़क’ एक्ट्रेस भी फोटोग्राफर्स को जवाब देती हैं।
वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे जाह्नवी कपूर अपनी वैनिटी वैन से बाहर आती हैं। वैनिटी वैन के बाहर मौजूद फोटोग्राफर्स उन्हें सारा मैम-सारा मैम कहकर बुलाने लगते हैं। जिसके बाद जाह्नवी कपूर भी जवाब में मुस्कुराते हुए कहती हैं, जानबूझकर बोला न आपने। जाह्नवी कपूर के कई फैन्स ने कमेंट बॉक्स में वीडियो को लेकर रिएक्शन भी दिया है। एक फैन ने लिखा कि व्हाइट टॉप पहन लेने से जाह्नवी कपूर सारा अली खान नहीं बन जाएगी। वहीं एक्ट्रेस के कुछ फैन्स का कहना है कि जाह्नवी कपूर को जानकर परेशान किया गया ताकि वह अपना रिएक्शन दें।
करियर की बात करें तो जाह्नवी कपूर ने करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। अब उनकी अपकमिंग फिल्म गुंजन सक्सेना पर बन रही Biopic है। फिल्म में फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना का रोल अदा कर रही हैं। इसके अलावा जाह्नवी कपूर धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आएंगी।
वहीं सारा अली खान ने ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। इसके बाद सारा अली खान को रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ में रणवीर कपूर के अपोजिट देखा गया। ‘सिंबा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।
