BIGG BOSS 12: बिग बॉस सीजन 12 दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है। बीते रविवार के वीकेंड का वॉर एपिसोड में सलमान खान ने रॉमिल-निर्मल की जोड़ी में से निर्मल को घर से बेघर कर दिया। शो में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन भी अपनी फिल्म ‘लवयात्री’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। आयुष शर्मा ने सलमान खान के साथ खूब मस्ती और हंसी-मजाक किया। हालांकि इसी दौरान शो में ऐसा कुछ हुआ कि चलते शो में पपी सलमान खान की अंगुली काटने लगा।

दऱअसल माजरा कुछ ऐसा है कि वरीना और आयुष सलमान के साथ एक खेल खेलते हैं जिसमें दबंग खान को सवालों के जवाब देने थे। सही जवाब देने पर उन्हें एक पपी मिलता। आयुष सलमान से सवाल पूछते हैं, भाई आपकी फिल्म हम आपके हैं कौन में मैच का अपांयर कौन था? सलमान जवाब में कहते हैं, ‘टफी।’ सही जवाब होने के कारण वरीना सलमान को एक पपी देती हैं। दूसरे सवाल में आयुष ने पूछा, ”आपकी फिल्म के गाने कबूतर जा जा जा में जा शब्द कितनी बार इस्तेमाल किया गया है?” जवाब में दबंग खान ने कहा, ”इस सवाल को लेकर हम तीनों भाइयों में भी डिस्कसन हो चुका है। पूरे 68 बार। एक बार फिर से सही जवाब देकर सलमान खान एक और पपी जीत लेते हैं।”

सलमान की अंगुली को काटता पपी।

दोनों ही पपी को सलमान खान ने अपनी गोद में लिया होता है। पपी आपस में खेलने लगते हैं। जिस पर आयुष सलमान से तीसरा सवाल करते हैं- ”आप खुद भी एक लवयात्री रह चुके हैं कई बार लव की यात्रा की है आपने तो भाई आपकी कितनी गर्लफ्रेंड्स रह चुकी हैं।” जिस पर सलमान खान कहते हैं, ”लेकिन तुम क्यों ये सवाल पूछ रहे हो।” इस दौरान एक पपी सलमान खान की अंगुली को मुंह में भरने लगता है। जिस पर सलमान कहते हैं- ”ये मुझे काट रहे हैं, बोलने नहीं दे रहे हैं।”

गाउन पहन अंबानी की पार्टी में पहुंची ‘धड़क’ एक्ट्रेस, ब्लैक ड्रेस में देखें जाह्नवी का जलवा