क्रिकेट और फ़िल्म जगत का नाता हमेशा से ही रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय और पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन ख़ान की प्रेम कहानी और फिर शादी भी उसी का एक उदाहरण है। हालांकि ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और दोनों पति-पत्नी अलग हो गए थे। शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में रहीं रीना रॉय ने जब मोहसिन खान से शादी को तो बॉलीवुड और हिंदुस्तान को अलविदा कह दिया और पाकिस्तान चलीं गईं थीं।

मोहसिन खान के साथ दिए एक इंटरव्यू में रीना ने अपनी शादीशुदा जिंदगी पर बात की थी। उसी इंटरव्यू में मोहसिन खान ने बताया था कि उन्होंने रीना रॉय की एक भी फ़िल्म नहीं देखी। दरअसल उन्हीं दिनों मोहसिन खान क्रिकेट छोड़ बॉलीवुड फिल्मों में आए थे।

इसी बात को लेकर उनसे सवाल किया गया था, ‘आप पाकिस्तानी क्रिकेटर टीम के हीरो रहे हैं, फिल्म का हीरो बनने का ख्याल कैसे आया? कहीं ये शौक फिल्मी सितारों की तरह आपको बचपन से ही तो नहीं था?’

जवाब में मोहसिन ने कहा था, ‘बिलकुल नहीं। आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि आज तक मैंने अपनी वाइफ की भी कोई फ़िल्म नहीं देखी।’ जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो वो चुप रहे वहीं रीना रॉय ने उनकी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था, ‘ये बिलकुल सही कह रहे हैं।’ रीना रॉय से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने भी मोहसिन को शादी से पहले क्रिकेट खेलते नहीं देखा था तो उन्होंने बेरुखी से जवाब दिया था, ‘ये आपसे किसने कह दिया?’

 

रीना रॉय और मोहसिन खान की शादी साल 1983 में हुई थी। शादी के बाद भी बॉलीवुड से रीना को फ़िल्मों के ऑफर मिले लेकिन उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया था। आखिरकार 1993 की फिल्म ‘आदमी खिलौना है’ में जितेंद्र के साथ काम करने के लिए वो राजी हुई थीं। रीना रॉय को मोहसिन से शादी के बाद एक बेटी भी हुई।

बेटी के जन्म के कुछ समय बाद ही मोहसिन और रीना के बीच झगड़े शुरू हो गए और मोहसिन ने रीना को तलाक दे दिया था। रीना को अपनी बेटी की कस्टडी नहीं मिली और वो भारत आ गईं थीं। बेटी की कस्टडी के लिए उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़ी और अंत में शत्रुघ्न सिन्हा की मदद से उन्हें अपनी बेटी वापस मिली थी।