अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद सैफ अली खान ने साल 2012 में करीना कपूर के संग शादी की थी। सैफ और अमृता के दो बच्चे सारा अली और इब्राहिम खान भी हैं। हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया जब करीना कपूर ने सैफ से करीना और इब्राहिम की मां बनने से इंकार कर दिया था। इस बात का खुलासा खुद करीना ने एक इंटरव्यू में भी किया है।

करीना कपूर ने कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह सारा को पैदाइशी स्टार मानती हैं। सारा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी करीना बेहद खुश हैं। लेकिन सारा और करीना के रिश्ते की बात करें तो करीना खुद को सारा की मां नहीं मानती हैं। करीना ने इंटरव्यू में कहा, ”मैंने सैफ से पहले दिन ही यह बात बोल दी थी कि सारा और इब्राहिम मेरे लिए हमेशा खास रहेंगे। जब उन्हें सलाह की जरुरत होगी, मैं उनके पास रहूंगी।” करीना ने कहा, ”मैं खुद को उनकी मां की तरह नहीं देखती हूं। उनके साथ मेरा दोस्ती का रिश्ता है।”

कुछ दिनों पहले सारा और सैफ करण जौहर के शो कॉफी विद करण-6 का हिस्सा बने थे। इस शो में भी सैफ ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें साझा की थीं। सारा और करीना के रिश्ते को लेकर सैफ ने कहा, ”करीना का विजन पहले दिन से साफ था। सारा और इब्राहिम करीना के बेहद करीब हैं। मैंने सारा से कहा था, वह तुम्हारी आंटी या फिर दूसरी मां नहीं है, वो तुम्हारी दोस्त ही हैं।” वहीं सारा ने कहा, ”करीना ने मुझसे कहा था कि मेरे पास पहले से एक अच्छी मां हैं, इसलिए वह मेरी दोस्त हैं।”

नेहा धूपिया ने फैंस से छुपाया बेटी का चेहरा लेकिन ससुर ने कर दी मुंहदिखाई, देखें मेहर धूपिया बेदी की पहली झलक