रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ एक समय रिलेशनशिप में थे और उनके चर्चे खूब होते थे। दोनों की प्रेम कहानी साल 2009 में आई फिल्म, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ से शुरू हुई थी और 6 सालों तक उनका साथ चला था। जब दोनों साथ थे तब ऐसी खबरें भी आती थीं कि दोनों शादी कर लेंगे। करण जौहर के शो, ‘कॉफी विद करण’ में रणबीर कपूर की चचेरी बहन अभिनेत्री करीना कपूर ने कैटरीना कैफ को ‘भाभी’ कहकर बुलाया था।
करीना ने यह भी कहा था कि वो रणबीर कपूर की शादी के लिए अभी से ही पूरी तरह तैयार हैं कि वो किस गाने पर डांस करेंगी। दरअसल करण ने रैपिड फायर राउंड में करीना से पूछा था कि अगर करीना किसी के साथ समलैंगिक रिश्ता बनाना चाहेंगे तो वो कौन होगी?
जवाब में करीना ने कहा था, ‘मुझे नहीं पता लेकिन अगर ऐसा होता है तो मैं अपनी भाभी कैटरीना के साथ ज्यादा कंफर्टेबल रहूंगी। अच्छा रहेगा क्योंकि वो मेरे परिवार का हिस्सा हैं।’ शो के दौरान ही रणबीर से पूछा गया था कि वो शादी कब कर रहे हैं जिसके जवाब में करीना ने उत्तर दिया था, ‘मैं रणबीर की शादी में लहंगा पहनकर ‘चिकनी चमेली’ और ‘शीला की जवानी’ पर नाचने के लिए तैयार हूं।’
रणबीर कैटरीना कैफ से पहले दीपिका पादुकोण के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों का रिश्ता ढाई साल चला। जब रणबीर की जिंदगी में कैटरीना आईं तब दोनों का ब्रेकअप हो गया। कैटरीना के साथ रिलेशनशिप के कुछ सालों बाद ही रणबीर का करियर डगमगाने लगा था। साल 2015 की फिल्म ‘तमाशा’ के लिए रणबीर दीपिका के साथ आए। कहा जाता है कि इसके बाद कैटरीना से भी रणबीर की दूरियां बढ़ने लगी थी।
कैटरीना ने उस वक्त एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं अपनी इच्छाओं को किसी के ऊपर थोप नहीं सकती। उनकी अपनी चॉइस है। मैं उनके चॉइस से खुश नहीं हो सकती लेकिन आशा करती हूं कि जब वो मैच्योर होंगे तब उनकी चॉइस भी बदलेगी।’
साल 2016 के आते-आते दोनों अलग हो गए। रणबीर अब आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं।

