बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने हाल ही में कमल हासन से जुड़ी एक चौंका देने वाली बात का खुलासा किया है। एक्ट्रेस कुछ वक्त पहले इंडियन फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए मेलबर्न पहुंची थीं। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि एक बार कमल हासन ने उनसे मेकअप धोकर आने के लिए कहा था और उनकी यह बात सुनकर वह हैरान रह गई थीं। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से कमल हासन ने उन्हें बदल दिया है। रानी और कमल हासन साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘हे राम’ में स्क्रीन शेयर की थी।

रानी ने बताया, ”मेरे लिए, हे राम टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। मैं जब शूटिंग सेट पर पहुंची तो कमल हासन ने मुझसे मेकअप धोकर आने के लिए कहा। मैं फिर से मेकअप रूप में वापस गई और चेहरे को साफ किया और वापस आ गई। कमल सर ने दोबारा से मुझे वापस जाने के लिए कहा और चेहरा धोकर आने के लिए कहा।” एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”उसके बाद मैंने अपना पूरा मेकअप साफ किया। पहली बार मैं आत्मविश्वास से लबरेज थी। मेकअप साफ करने के बाद मैं वापस आई। अधिकतर हिरोइनें बहुत ज्यादा मेकअप में रहती हैं और यह नॉर्मल है। लेकिन उन्होंने (कमल) मुझे बदल दिया। मुझे लगता है कि एक आर्टिस्ट को अपने लुक, हेयर और वजन के बारे में भूल जाना चाहिए। इन सबके अलावा उसे अपनी एक्टिंग पर ध्यान देना चाहिए, जिसके कारण आप सच में दर्शकों से कनेक्ट होते हैं।”

एक पत्नी, एक मां और एक स्टार होने के साथ ही रानी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बखूबी तालमेल बैठा रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी को आखिरी बार फिल्म ‘हिचकी’ में देखा गया था। फिल्म 20 सितंबर को कजाकिस्तान में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके पहले फिल्म को रसिया में रिलीज किया गया। फिल्म को दर्शकों का प्यार मिला था। रसियन वाइस ओवर में फिल्म अब कजाकिस्तान में रिलीज की जा रही है।