The Kapil Sharma Show पर पिछले हफ्ते 90 के दशक के मशहूर सिंगर उदित नारायण, कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल आए थे। शो पर उन्होंने कपिल शर्मा और बाकी कॉमेडियंस के साथ मस्ती तो की ही, साथ ही कुछ फिल्मी किस्से भी शेयर किए। इसी दौरान कुमार सानू ने बताया कि उनका असली नाम केदारनाथ भट्टाचार्य है जिसे संगीतकार जोड़ी कल्याणजी-आनंदजी ने बदलकर कुमार सानू कर दिया था।

कुमार सानू ने बताया, ‘कुमार सानू नाम मुझे कल्याणजी आनंदजी भाई ने दिया। मैं जब बोलता हूं तो बंगाली एक्सेंट बहुत आता है लेकिन जब गाता हूं कि मेरे मुंह से बिलकुल स्पष्ट उर्दू आती है। तो कल्याणजी भाई ने मुझसे कहा कि देखो, ये तुम्हारा माइनस प्वाइंट है। जब तुम बात करते हो तो बंगाली एक्सेंट आता है लेकिन जब तुम गाते हो तो बिलकुल क्लियर उर्दू निकलता है, कोई विश्वास नहीं करेगा कि तुम बंगाली हो।’

कुमार सानू ने आगे बताया था, ‘उन्होंने कहा कि तुम्हारा ये नाम नहीं चलेगा। इस नाम से पहले से ही एक माइनस प्वाइंट हो जाता है कि ये बंगाली क्या उर्दू गाने गाएगा। तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं तुम्हारा नाम ऐसा रखता हूं कि पता न चले, तुम बंगाली हो। फिर उन्होंने कहा कि तुम्हारा नाम कुमार सानू होगा। उसी दिन से में नाम कुमार सानू हुआ और इसी नाम से मैंने अमिताभ बच्चन जी के लिए ‘जादूगर’ फिल्म में गाया।’

शो पर उदित नारायण ने अपनी निजी जिंदगी पर भी बात की। दरअसल कपिल शर्मा ने उनसे पूछा, ‘उदित जी जब आप बेटे आदित्य नारायण के साथ आए थे तब वो हमें बता रहे थे कि उदित जी घर में ज्यादा कपड़े पहनते नहीं, तौलिया पहनकर घूमते रहते हैं। अब तो बहू आ गई घर में। कपड़े पहनने में तकलीफ होती होगी?’

जवाब में उदित नारायण ने कहा, ‘अभी भी टॉवल में ही रहता हूं क्योंकि किसान का बेटा हूं। किसान का बेटा होने के नाते, वो आदत तो कभी जाएगी नहीं।’ कपिल शर्मा ने इसी दौरान हंसी में कहा कि सानू दा और उदित नारायण इतने शरारती हैं कि उनकी शरारतें देख अनुराधा पौडवाल ने भजन गाना शुरू कर दिया।

शो के अगले एपिसोड में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ आ रहे हैं। शो के कुछ प्रोमो सामने आए हैं जिसमें कपिल शर्मा वीरेंद्र सहवाग से पूछते हैं कि उन्होंने लॉकडाउन में घर का कोई काम सीखा? जवाब के वीरेंद्र सहवाग कहते हैं, ‘नजफगढ़ का नवाब हूं, मैं काम करूंगा?’