बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन अनुशासन प्रिय मानी जाती हैं, अगर कोई उनके सामने अनुशासन का पालन नहीं करता तो वे उन्हें टोकने से भी नहीं रुकती। ऐसा ही उदाहरण मुंबई में एक कॉलेज में देखने को मिला। हाल में जया मुंबई के नर्सी मोनजी कॉलेज में छात्रों के साथ बातचीत करने पहुंची थीं, जब वहां पर किसी ने अनुशासन तोड़ा तो वे गुस्सा हो गईं। जया कॉलेज फेस्टिवल ‘उमंग’ में शिरकत करने पहुंची थीं। समारोह में जया बच्चन और पत्रकार भावना सौम्या को एक सेशन रखा गया था। जैसे ही सेशन शुरू हुआ तो वहां मौजूद मीडिया पर्सन और छात्रों ने उनकी तस्वीरें क्लिक करना शुरू कर दिया। इस पर जया को गुस्सा आ गया और उन्होंने वहां मौजूद लोगों से तस्वीर क्लिक करने से मना किया।
जया ने गुस्से में कहा, ‘फोटो क्लिक करना बंद कर दीजिए। मुझे यह अच्छा नहीं लगता क्योंकि इसका फोकस सीधे मेरी आंखों में गिरता है। कुछ सामान्य मैनर्स हैं, जिन्हें इंडियन्स को सीखना होगा। आपके पास कैमरा और मोबाइल है तो आपके पास किसी की भी, किसी भी टाइम बिना उनसे पूछे फोटो क्लिक करने का अधिकार मिल जाता है। यह एक बुनियादी शिक्षा है जो सभी कॉलेज, स्कूलों और पेरेंट्स को घर पर अपने बच्चों को देनी होगी।’
साथ ही उन्होंने कहा, ‘यह बहुत ही दुखदायी है। मेरे पास अधिकार है कि मैं कहूं कि मेरी फोटो क्लिक ना की जाएं। मैं यहां बात करने की कोशिश कर रही हूं। आप बिल्कुल मेरे सामने बैठकर फोटो क्लिक कर रहे हैं और उसकी रोशनी मेरी आंखों में आ रही है। मैं अनुशासनहीनता से नफरत करती हूं।’
Read Also: Rare Photos: 43वीं सालगिरह पर अमिताभ ने याद किया शादी वाला दिन, जया के बिना मनी एनिवर्सरी

