जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म ‘धड़क’ सिनेमाघरों में 20 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है, यही कारण है कि फिल्म के कमाई के आंकड़े में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी बीच जाह्नवी और ईशान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें दोनों एक-दूसरे से चिट-चैट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को यू-ट्यूब चैनल स्पॉटबॉय ई ने शेयर किया है।
शुरूआत में जाह्नवी को-एक्टर ईशान से सवाल करती हैं कि उनकी लाइफ का सबसे शर्मिंदगी भरा पल कौन सा रहा है? जिस पर ईशान कहते हैं, ”यह पूरी तरह से सही नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि कुछ कारणों की वजह से यह शर्मिंदगी भरा ही था। एक बार मैं अपने अपने पप्पी के साथ खेल रहा था, उस दौरान दौड़ते वक्त मैं गिर पड़ा था। उस दौरान एक समस्या भी हो गई थी कि मेरे होंठ में चोट लग गई थी जिसके बाद मुझे अस्पताल ले जाया गया था।” वहीं जब ईशान अभिनेत्री जाहन्वी कपूर से उनसे पूछते हैं कि आपकी लाइफ में सबसे शर्मिंदगी भरा पल कौन सा था? जिस पर जाह्नवीकहती हैं, ”बचपन में एक बार मैं कमरे में डांस कर रही थी और बेड पर किसी ने पेसिंल को छील कर रखा था, मैं गोल-गोल घूमते हुए अचानक से बेड पर बैठी तो पेसिंल मुझे चुभ गई थी।”

आपको बता दें कि शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धड़क’ मराठी सुपरहिट फिल्म ‘सैराट’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। फिल्म का बजट करीब 55 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है, इसके अलावा फिल्म के प्रमोशन में करीब 15 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, इस हिसाब से फिल्म का कुल बजट 70 करोड़ रुपए का हो गया है। ‘धड़क’ ने ओपनिंग डे पर 8 करोड़ 71 लाख रुपए की कमाई की थी। फिल्म अबतक 19 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।