jagjit singh Chitra Love Story: गजल की बात हो और जगजीत सिंह का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। ‘वो कागज की कश्ती’, ‘झुकी झुकी सी नजर’ और ‘होशवालों को खबर क्या’ जैसी गजलें आज भी लोगों के बीच पॉपुलर हैं। गजल सम्राट जगजीत सिंह को संगीत की दुनिया में नाम कमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी। जबकि उससे ज्यादा उन्हें अपनी पत्नी चित्रा को शादी के लिए मनाने के लिए पापड़ बेलने पड़े थे। जगजीत सिंह और उनकी पत्नी चित्रा की भी स्टोरी बहुत ज्यादा फिल्मी है। दरअसल जगजीत सिंह चित्रा के पति के पास ही उनकी पत्नी का हाथ मांगने के लिए पहुंच गए थे।
जगजीत सिंह अपनी जिंदगी चित्रा से एक स्टूडियो में मिले थे। चित्रा स्टूडियो में विज्ञापन का जिंगल रिकॉर्ड करने के लिए आई थीं। यही पर साल 1967 में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। एक पुराने इंटरव्यू में चित्रा ने कहा था, ”हमारी मुलाकात एक रिकॉर्डिंग के दौरान हुई थी। एक म्यूजिक डायरेक्टर कई सिंगर्स की आवाज को मिलाना चाहते थे। मेरी जगजीत जी से जुड़ी पहली याद यह है कि वह कमरे में आराम कर रहे थे और मैंने दरवाजा खोल दिया था। वह कमरे के कोने तक आए और फिर से सो गए।”
क्या आप जानते हैं कि चित्रा ने जगजीत सिंह की आवाज को सुनने के बाद उनके साथ गाना गाने से इंकार कर दिया था। बीते दिनों की याद करते हुए चित्रा ने आगे कहा था, ”मैंने म्यूजिक डायरेक्टर से कहा कि उनकी आवाज बहुत भारी है। मैं उनके साथ गाना नहीं गा सकती हूं।” हालांकि बाद में चित्रा जगजीत सिंह के साथ गाना गाने के लिए राजी हो गई थीं। जगजीत सिंह और चित्रा की केमेस्ट्री 70-80 दशक में काफी चर्चित थी। चित्रा के पहले पति देबो प्रसाद दत्ता से तलाक के बाद इस मुश्किल घड़ी में जगजीत से उनका खूब साथ दिया था।
चित्रा ने कहा था कि यह समय उनके लिए काफी मुश्किल था। लेकिन जगजीत सिंह ने उनका बहुत साथ दिया। कुछ समय के बाद ही जगजीत सिंह ने अपनी भावनाओं को चित्रा के सामने भी जताया था। लेकिन चित्रा शादी के लिए राजी नहीं हुई थीं। जिसके बाद जगजीत सिंह चित्रा के एक्स हसबैंड के पास उनका हाथ मांगने के लिए पहुंच गए थे। चित्रा ने आगे बताया था, ”जब मैंने उन्हें हां नहीं की तो उन्होंने मेरे एक्स हसबैंड देबो के पास जाकर कहा था कि मैं तुम्हारी पत्नी से शादी करना चाहता हूं।” जगजीत सिंह और चित्रा आखिरकार 1969 में शादी के बंधन में बंध गए थे।