तापसी पन्नू बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाना-माना नाम है। फिल्म ‘पिंक’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के जरिए वह अपनी जबरदस्त एक्टिंग का सबूत पेश कर चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने वरुण धवन स्टारर ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘जुड़वा 2’ में भी काम किया है। थोड़े समय में ही तापसी बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं। पर्दे पर उनकी खूबसूरती और उनका टैलेंट दोनों निखर कर दर्शकों के सामने आते हैं और सबके दिलों को छू जाते हैं। एक्ट्रेस इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में तापसी ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की। तस्वीर में तापसी कश्मीर की वादियों के बीच नजर आ रही हैं।
तापसी इस तस्वीर में काफी क्यूट लग रही हैं। इस तस्वीर को तापसी ने कैप्शन भी दिया। तापसी लिखती हैं- ‘डियर कश्मीर, तुम सही मायनों में मेरे लिए ‘स्वर्ग’ हो। यहां ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ वाली फीलिंग आती है। फिर मिलेंगे… अगली बार जब मौसम थोड़ा बेहतर होगा!’ बता दें, तापसी कश्मीर अपनी फिल्म शूटिंग के सिलसिले में पहुंची थीं। फिल्म ‘मनमर्जियां’ के लिए तापसी यहां कुछ सीक्वेंस शूट कर रही थीं। इसी दौरान तापसी ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर से भी शेयर कीं।
इस दौरान तापसी की इस खूबसूरत तस्वीर पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। तस्वीर और तापसी को लेकर लोगों ने उनकी तारीफें करना शुरू कर दिया। तो वहीं इस तस्वीर पर हेटर्स ने भी कमेंट करना शुरू कर दिया। एक कमेंट आया जिसमें तापसी के एक हेटर ने लिखा-‘तुम्हें हिरोइन किसने बनाया। तुम दिखने में ठीक-ठाक हो।’ इस पर तापसी ने इस कमेंटर को जवाब देने का फैसला किया।

Probably little bit of acting 🙂
And it’s not so bad to look average, is it ? It’s the largest category in the world https://t.co/WCEDRU2cGX— taapsee pannu (@taapsee) April 17, 2018
कमेंट के जवाब में तापसी ने लिखा,’बस थोड़ी एक्टिंग और हां एवरेज लगना कोई बुरी बात नहीं है। क्या है? दुनिया में इस कैटेगरी के बहुत लोग हैं।’ तापसी के इस करारे जवाब ने हेटर का मुंह बंद कर दिया। इसके बाद उसने अपना कमेंट की हटा लिया। लेकिन तापसी के इस जवाब पर अन्य लोगों ने उनकी खूब सराहना की।
Woah… Man U seem doesn’t know the definition of beauty & elegance @Harjot7singh
— vYOm (@VyomBarot03) April 17, 2018
Wow ; amazing & such balanced response; salute you as an amazing & inspiring celebrity
— Srinivas Reddi (@vasuchoudhary) April 17, 2018

