सलमान खान बॉलीवुड की पार्टियों में बेहद कम जाते हैं। लेकिन एक वक्त था जब वो हर रात किसी न किसी पार्टी में होते थे। फिल्ममेकर कैलाश सुरेंद्रनाथ की एक डांट की वजह से उन्होंने पार्टियों में जाना बंद किया था। फिल्ममेकर ने उन्हें डांटते हुए कहा था कि वो अपने पिता सलीम खान के पैसे बर्बाद करना बंद कर दें। सलमान कहते हैं कि कैलाश सुरेंद्रनाथ का उनकी जिंदगी में बहुत योगदान है। कॉफी विद करण शो में सलमान खान ने करण जौहर से कहा था कि जब उनके एक बेहद करीबी से उनका रिश्ता टूट गया तब भी कैलाश सुरेंद्रनाथ ने ही उन्हें संभाला था।

सलमान खान ने करण जौहर से बताया था, ‘वो (कैलाश सुरेंद्रनाथ) मुझे रोज पार्टी के लिए ले जाया करते थे। एक दिन उन्होंने मेरे कंधे पर धीरे से धक्का देते हुए कहा- सलमान अपने बाप के पैसों को बर्बाद करना बंद करो। उसके बाद मैंने पार्टी करना छोड़ दिया था। कभी बाहर नहीं जाता था।’

सलमान ने उनके साथ हुए एक और वाकए का जिक्र करते हुए बताया, ‘जब मेरे एक बेहद करीबी दोस्त का रिश्ता मुझसे खत्म हुआ तो मैं बहुत टूट गया था। हम अलीबाग से वापस आ रहे थे तब कैलाश सुरेंद्रनाथ जी ने मुझे एक जगह पानी में हाथ डालने को कहा था। मैंने हाथ डाला तो उन्होंने मुझे पूछा कि तुम्हे क्या महसूस हो रहा है। मैंने कहा बहुत सी मछलियां। फिर उन्होंने कहां कि दुनिया में भी बहुत सारे लोग हैं, तुम्हें कोई और मिल जाएगा।’

 

सलमान खान के फिल्मी करियर से कई विवाद भी जुड़े हैं। ऐश्वर्या राय से उनका अफेयर और फिर ब्रेकअप की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। सलमान और ऐश्वर्या राय के बीच फिल्म हम दिल दे चुके सनम के दौरान नजदीकियां बढ़ी थीं। लेकिन कुछ वजहों से दोनों का ब्रेकअप हो गया।

 

सलमान ऐश्वर्या के पीछे पागल थे लेकिन वो उनसे नहीं मिलना चाहती थीं। जब सलमान ने उनके घर पर जाकर उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया तब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी थी। ऐश्वर्या ने कहा था कि सलमान उनके साथ मारपीट भी करते हैं।