आजकल बॉलीवुड पहले से काफी बोल्ड हो गया है। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर और एक्ट्रेस में प्यार हो जाना आम हो चुका है। लेकिन जरा, सोचिए 70 के दशक में क्या बॉलीवुड में प्यार करना इतना ही आसान था, जितना आज है। ऐसा बिल्कुल नहीं था उस समय का प्यार आज के प्यार से बिल्कुल अलग हुआ करता था। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की सबसे सफल लव स्टोरी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की। दरअसल, फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान इन दोनों की एक ऐसी बोल्ड तस्वीर वायरल हुई थी, जिसने बॉलीवुड में महीनों तक हंगामा मचाए रखा। फिल्म शोले की शूटिंग के बाद जब भी इन दोनों को समय मिलता तो वह सबसे छिप-छिप मिलते। ड्रीम गर्ल के नाम से पॉपुलर हेमा मालिनी उस समय जवान दिलों की धड़कन मानी जाती थीं। फैंस के साथ कई एक्टर्स भी उनकी खूबसूरती के कायल थे। ऐसे में जब उनकी और धर्मेंद्र के बीचत रोमांस की खबरें सुर्खियों में आई तो सभी का दिल टूट गया।
एक निर्देशक ने चेन्नई के होटल में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को जब इस हालत में पकड़ा तब उनका यह प्यार सभी के सामने आ गया। इससे पहले ऐसी खबरें थीं कि दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है, लेकिन इस तस्वीर ने यह साबित कर दिया कि इनका रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है। इस तस्वीर की वजह से धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।
वहीं, फिल्म शोले की शूटिंग की दौरान तो एक्टर संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रपोज भी किया था। इतना ही नहीं, जितेन्द्र भी हेमा मालिनी से ही शादी करना चाहते थे। लेकिन हेमा मालिनी को तो सिर्फ धर्मेंद्र से प्यार था और वह उन्हीं की दुल्हन बनना चाहती थीं। मगर धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे।